बारिश के मौसम में टुटने लगते हैं बाल तो जरूर अपनाएं ये 13 तरीके,जो बालों को रखेंगे healthy और shiny

how to take care of your hair in monsoon

Monsoon जहां एक ओर खुशी लेकर आता है, वहीं बालों के लिए hairfall, itching और  dandruff jesi monsoon related hair problems भी उत्पन हो जाती हैं। खेर अब इनसे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप कुछ simple hair care tips use कर के बालों को रेशमी और मुलायम बनाए रख सकते हैं। आज हम इस पोस्ट how to take care of your hair in monsoon के द्वारा बतायेगे कि किस तरह बरसात के मौसम (rainy season) में भी बालों को मुलायम और चमकदार बनायें रखता सकते है,बस जरूरत है तो सही जानकारी की,तो जानते हैं फिर।

hair care in rainy season at home

 

बारिश के मौसम में  बाल ऑयली और चिपचिपा हो जाते हैं जिससे बाल टूटने, झडने लगते है कयोंकि वातावरण में नमी बढ जाती हैं जिससे बाल बेजान लगने लगते है, खेर घबराने की आवश्यकता नहीं है ,आज हम जानेगे कि किस तरह मानसून (rainy season) में भी बालों की घर पर ही care कर सकते हैं।

Hair care tips in monsoon(मानसून में हेयर केयर टिप्स)

1.  बरसात के मौसम (Monsoon season) में हमेशा छाता लेकर बाहर जाए,बाल भीग गए हैं तो सबसे पहले बालो को किसी अच्छे माइल्ड shampoo and conditioner का प्रयोग करें, जिससे सिर की त्वचा संक्रमण से बची रहे।

 

2.बालों में Shampoo करने के बाद इस्तेमाल की गई चाय की पत्ती को दुबारा उबाल कर ठंडा करें और इससे बालों को rinse करें ।

 

3. बरसात के मौसम (Monsoon season) में नींबू भी बहुत अच्छा रोल निभाता है |एक मग पानी मे एक नींबू का रस मिलाकर कर इससे आखरी rinse करे ,इससे बालों में तेलियता कम होती है।

 

4. Conditioner लिए बालों में महंदी का प्रयोग कर सकते है।

5. गीले बालों को कंधी न करें क्योंकि इससे बाल ज्यादा टूटते हैं और दोमुंहे भी हो जाते हैं।
6. Rainy season  में बाल चिपचिपे हो जाते है इसलिए बालों में ज्यादा oil न लगाए , पोषण के लिए सप्ताह में एक बार hot oil मसाज करें।
7. बरसात के मौसम  में बालों को ज्यादा देर गीला रखना सही नहीं है, इसलिए बालों को साफ तोलिए से तुरंत सूखा ले इसके लिए चाहे तो dryer का प्रयोग करें।
8. बारिश के पानी के कारण सिर में dandruff हो गया है तो जैतून के तेल (olive oil) से मसाज करें, उसके बाद  सिर पर भीगा हुआ तौलिया लपेट ले और एक घंटे बाद सिर को धो ले, इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है जिसमें बाल तेजी से बढ़ते हैं और जड़ों से मजबूत भी होते हैं।
9. बालों में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग भी बहुत अच्छा होता है, मुल्तानी मिट्टी में 4-5 बूंद नींबू का रस और गरम पानी मिलाकर पेस्ट को बालों में लगा ले और आधा घंटे बाद सिर धो ले, बालों में चमक आ जाएगी और बाल चिपचिपे भी नहीं होंगे।

 

10. बरसात के मौसम (Rainy sesason) में hair style को छोटा ही रखे।
11. Chemical युक्त products का कम से कम प्रयोग करें, केवल माइल्ड shampoo और conditioner का प्रयोग करें जो sulphate and paraben free हो।
12. Monsoon में सूखे व घुंघराले बालों को भी extra care की जरूरत होती है,इसके लिए दो केले और एक चमच शहद का paste बनाए और लगाकर एक घण्टे के लिए छोड़ दे,यह बालों को moisturize और मुलायम रखने में मदद करेगा।
13. एक मग पानी में एक चम्मच सिरका मिलाए, इसे shampoo करने के बाद उंगलियों ( finger tips ) की सहायता से सिर में लगाए, यह सिर की खुजली खत्म करता है ।

 

I hope मेरी यह  पोस्ट how to take care of your hair in monsoon आपको अच्छी लगी  हो और hair care में आपकी मदद कर पाये तो please इसे social media and friends के साथ share करे और well icon को जरूर press करें, थन्यवाद।

 

 

Leave a Comment