Best vitamin c face serum in India 2024| ये है चेहरे के लिये 5 बेस्ट विटामिन सी सीरम

जिस तरह हम सब बेस्ट फेसवॉश, फेस क्रीम,टोनर मोइश्चराइजर को जानते हैं उतनी अच्छी तरह अभी तक Best vitamin c face serum in India और उसके गुणों को नहीं जानते।

Best vitamin c face serum in India

चलिए आज आपको बताते हैं कि चेहरे के लिए sabse accha vitamin c serum kaun sa hai  वैसे तो भारतीय मार्केट में इतने सारे सीरम मौजूद हैं।

आप इन्हें खरीदने से पहले कन्फ्यूज़ हो जाते हैं कि कौन-सा ले, तो चलिए आज मैं आपके  कन्फ्यूजन को दूर करने के आपके लिए 5 best vitamin c face serum in India ढुंढ निकाले हैं जो आपके चेहरे को बेदाग और गोरा करने के साथ ही उम्र की रफ्तार को कम करेंगे।

साथ ही इस आर्टिकल में यह भी बताऊंगी कि सीरम क्या है, कब लगाना चाहिए, क्यों लगाना चाहिए कैसे लगाना चाहिए क्या फायदे हैं, और क्या नुकसान है। और आप Best vitamin c face serum in India मे आसानी से कैसे खरीद सकते है।

# What is face serum| बेस्ट फेस सीरम

फेस सिरम भी क्रीम और मॉइश्चराइजर की तरह ही है यह चेहरे पर मॉइश्चराइजर की नमी को लॉक करके रखता है और चेहरे को जवां और खूबसूरत बनाए रखता है यह वाटर बेस्ड होता है ।

# विटामिन सी सीरम कब लगाना चाहिए?

फेस सिरम टोनर के बाद और मोशुराइजर से पहले लगाना चाहिए क्योंकि यह वॉटर बेस्ड होता है और त्वचा में मॉइश्चराइजर की नमी को लॉक करके रखता है[Best vitamin c face serum in India]

# फेस सीरम क्यों लगाना चाहिए?

आज आप इस आर्टिकल Best vitamin c face serum India के माध्यम से जानेंगे कि फेस सीरम क्यों लगाना चाहिए?

फेस सिरम भी स्किन केयर का एक हिस्सा है यह भी त्वचा में होने वाली परेशानियों जैसे झुर्रियां, पिगमेंटेशन, झाइयां, रोम छिद्र का बड़े हो जाना, डलनेस आदि को रोकने में मदद करता है। और अगर आपको भी उम्र के प्रभाव को धीमा करना है तो फेस सीरम का इस्तेमाल जरूर करें।

# फेस सीरम कैसे लगाना चाहिए?

फेस सीरम लगाने के लिए पहले चेहरे को फेस वॉश करें और फिर टोनर लगाएं  और उसके बाद फेस सीरम की कुछ बूंदे हाथ में लेकर ऊपर की ओर मसाज करते हुए फेस पर लगाएं।

Also Read: हिमालय नीम फेस पैक साइड इफेक्ट्स

# विटामिन सी सीरम के फायदे

बेस्ट विटामिन सी फेस सीरम के फायदे इस प्रकार है।

1.विटामिन सी फेस सीरम उम्र के प्रभाव को कम करता है यह चेहरे पर होने वाले दुष्प्रभाव को कम कर चेहरे को जवां और खूबसूरत बनाए रखता है।

2.फेस सीरम फाइन लाइंस झुर्रियों को जल्दी आने से रोक कर लंबे समय तक त्वचा को जवान बनाए रखता है।

3.फेस सिरम त्वचा को ओपन पोर्स और डलनेस से भी बचाता है।

# फेस सीरम के नुकसान

Best vitamin c face serum in India के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, जो इस प्रकार है।

1.फेस सिरम का उपयोग ज्यादा मात्रा में ना करें नहीं तो  चेहरे पर जलन और खुजली की शिकायत हो सकती है

2.फेस सीरम हल्के हाथों से लगाये, मसाज नहीं करनी चाहिए नही तो रेशेज हो सकते हैं।

3.फेस सीरम लगाने के बाद सनस्क्रीन का उपयोग बहुत जरूरी है।

4.फेस सीरम का इस्तेमाल सही तरीके से  ही करें नहीं तो आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:हिमालय नीम फेस वॉश के नुकसान: सही यूज से मिलते हैं ये 10 फायदे

5 Best vitamin c face serum in India 

आजकल मार्केट में बहुत से विटामिन सी सीरम आने लगी उनमें से आपके लिए कौन सा अच्छा है यह डिसाइड करना थोड़ा मुश्किल है तो चलिए आज मैं आपको (best vitamin c face serum in India ) के बारे में बताऊंगी जो मार्केट में आसानी से online और offline भी आसानी से मिल सकते हैं और विटामिन सी के best serums है। तो चलिए जानते हैं।

1.Mamaearth Skin Illuminate Vitamin C face serum

Best vitamin c face serum in India

अगर आप की age 30+ है और आप किसी अच्छे सीरम को ढुंढ रहे हैं तो Mamaearth Skin Illuminate Vitamin C face serum आपकी त्वचा के लिए बेस्ट विटामिन सी सीरम हो सकता है।

मामाअर्थ विटामिन सी serum रेडियंट स्किन को प्रमोट करता है,हाइपर पिगमेंटेशन को कम कर स्किन को ईवन टोन करता है।इसे बनाने में मामाअर्थ ने निम्फिया एल्बा के फूल कि रस(European white water lily के नाम से भी जानते हैं), हल्दी (turmeric) और स्क्वालेन (squalane) का इस्तेमाल किया है इसी कारण इस सीरम में विटामिन सी के साथ ही हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट्स और स्क्वालेन के सभी गुण मिलकर इसे best Vitamin C face serum बनाते हैं।

मामाअर्थ विटामिन सी सीरम के फायदे 

1.यह दाग-धब्बो को हटाकर त्वचा की रंगत को निखारता है।

2.यह त्वचा को मोइश्चराइज कर फाइन लाइन्स, झुर्रियां (wrinkles) को कम करता है।

3.यह त्वचा की जलन, रेडनेस को शांत कर संक्रमण से बचाती है।

4.यह त्वचा में बनने वाले मेलानिन को अधिक बनने से रोकता है जिससे त्वचा का रंग निखरता है।

5.इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को डेमेज होने से बचाते हैं और कोलेजन (collagen) बनाने की प्रक्रिया को बढ़ाते हैं।

6.यह हाइपर पिगमेंटेशन और एक्ने के निशान भी मिटाने में मदद करता है।

7.यह त्वचा में तेजी से समा जाता है यह स्किन को चिपचिपा नहीं बनाता और यह त्वचा को हाइड्रेट भी करता है।

8.यह पेराबिन (Paraben) और सिलिकॉन (Silicone) फ्री प्रोडक्ट है।

9.डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टड है यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए परफेक्ट है।

10.यह कॉन्बिनेशन स्किन के लिए उपयुक्त है।

11.यह all skin types प्रोडक्ट है।

12.इसे online और offline दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।

13.यह अमेज़न पर 526rs में कुछ डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।

# मामाअर्थ विटामिन सी सीरम के नुकसान

1.मामाअर्थ विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन वालो को नही करना चाहिए। क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है जो सेंसिटिव स्किन के लिए हेल्पफुल हो सकता है जिससे त्वचा में जलन और रेशेज हो सकते हैं।

2.Garnier Bright Complete VITAMIN C Booster Face Serum|गार्नियर विटामिन सी सीरम

Best vitamin c face serum in India

यदि आप किसी ऐसे सीरम की तलाश कर रहे हैं जो आपकी स्किन को ब्राइट करे,काले दाग धब्बों को हटाकर स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाएं तो आपको गार्नियर विटामिन सी सीरम (Garnier Bright Complete VITAMIN C Booster Face Serum) का इस्तेमाल करना चाहिए।

गार्नियर विटामिन सी सीरम एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स है।

इस serum में एक जापानी निंबू (जिसे युजू निंबू कहते हैं) और 30x vitamin c++ फोर्मुला होता है जो त्वचा को निखारता है और स्किन को स्मूथ और हाइड्रेट करता है।

गार्नियर brand का दावा है कि यह उम्र की लकीरों को कम करने और झुर्रियां को आने से रोकता हैं यह सीरम दावा करता है कि यह 3 दिन में काले धब्बों और मुहांसे के निशान को 3 दिन में हटाता है।[Best vitamin c face serum in India]

# गार्नियर विटामिन सी सीरम के फायदे

1.गार्नियर विटामिन सी सीरम में इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स होने के कारण यह त्वचा में कोलेजन बनाने की प्रक्रिया को बढ़ाता है।

2.गार्नियर विटामिन सी serum में स्किन एक्सफ़ोलीएट गुण के कारण यह त्वचा से डेड स्किन को हटाकर त्वचा को सोफ्ट बनाता है।

3.यह डेमेज त्वचा को रिपेयर करता है।

4.यह oil-free और light weight सीरम है यह त्वचा को चिपचिपा नहीं बनाता और यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

5.यह त्वचा में तेजी से समा (absorbe) जाता है।

गार्नियर विटामिन सी सीरम साइड इफेक्ट

1.यह सीरम गार्नियर brand के अपने दावे के अनुसार 3 दिन में काले धब्बों और मुहांसे के निशान साफ नहीं करता।

2.इसका प्रयोग निरंतर करने से असर दिखाई देता है।3 दिन में ज्यादा फर्क दिखाई नहीं देता।

3.इस फेस सीरम को online और offline आसानी से खरीद सकते हैं।

4.इस सीरम के 30ml बोतल का price 619rs है लेकिन इस समय कुछ डिस्काउंट के साथ अमेज़न से 465rs में खरीद सकते हैं।

3.WOW Skin Science Vitamin C Face Serum

Best vitamin c face serum in India

यदि आप झुर्रियों,फाइन लाइन्स और स्किन का टोन एकसार नहीं होने की वजह से परेशान हैं और कोई ऐसा सीरम ढुंढ रहे हैं जो आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सके तो आपको WOW Skin Science Vitamin C Face Serum का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

वाओ स्किन साइंस विटामिन सी फेस सीरम का फॉर्मूला स्किन साइंस वाओ ने सभी टाइप की त्वचा की समस्यायों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।

इस सीरम में विटामिन सी के साथ विच हेजल, (witch hazel) ह्यलुरॉनिक एसिड (hyaluronic acid) भी मौजूद हैं जो कि त्वचा को झाइयों (pigmentation) से फाइन लाइन्स से मुक्त कर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

# wow vitamin c serum benefits

1.wow vitamin c serum benefits in hindi  त्वचा को नमी प्रदान कर स्किन को रिपेयर करता है।

2.यह चेहरे से फाइन लाइन्स को हटा कर त्वचा को स्मूथ बनाता है।

3.स्किन टोन को एकसार कर त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।

4.यह फेस सीरम त्वचा के काले धब्बों और मुहांसे के निशान मिटाने में मदद कर सकता है।

5.यह सीरम पेराबिन (parabens) और सल्फेट फ्री है इसमें किसी प्रकार के मिनरल्स ऑयलस नहीं होते।

6.यह डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टड है।

wow vitamin c serum side effects

1.wow vitamin c serum side effects in hindi सेंसिटिव स्किन वालो के लिए ज्यादा नहीं है।

इसका MRP 899rs है लेकिन इस समय कुछ डिस्काउंट के साथ इसकी 30ml बोतल Amazon से 364rs में खरीद सकते हैं।

Best lip balm for dark lips in hindi के बारे में पढ़ें:-

डार्क लिप्स के लिए कौन सा लिप बाम बेहतर है?-5 best lip balm for dark lips

4.Charmis Deep Radiance Face Serum Vitamin C

Best vitamin c face serum in India

यदि आप भी एक्ने, पिग्मेंटेशन uneven skin tone और काले दाग धब्बों से परेशान हैं और इन सबसे छुटकारा पाना चाहते हैं और ग्लोइंग और रेडियंट स्किन पाना चाहते हैं तो Charmis Deep Radiance Face Serum Vitamin C ट्राइ कर सकते हैं।

सभी जानते हैं Charmis एक स्किन केयर ब्रांड है।

Charmis Face Serum Vitamin C को सभी टाइप की त्वचा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है इसमें विटामिन सी के साथ हयालूरोनिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड को शामिल किया गया है जो त्वचा को चमकदार और क्लियर बनाकर दाग धब्बों को हटाता है ऐसा कंपनी का दावा है।[Best vitamin c face serum in India] 

# Charmis vitamin c serum benefits

1.यह त्वचा को हाइड्रेट कर मुहांसों के धब्बों को मिटा सकता है।

2.चार्मिंस कंपनी 7 दिन में क्लियर का‌ विश्वास दिलाती है।

3.इसे ऑयली, सूखी और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए उपयुक्त बताया है।

4.विटामिन C एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो चमकदार त्वचा प्रदान करने में मदद करता है

5.हयालूरोनिक एसिड त्वचा को तीव्रता से हाइड्रेट करने के लिए जाना जाता है।

6.सैलिसिलिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करने में सक्षम है।

7.यह डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टड है

8.यह त्वचा में तेजी से absorbe हो जाता है और स्किन को चिपचिपा भी नहीं बनाता।.

9.यह सीरम त्वचा को बिल्कुल भी ग्रीसी नहीं बनाता।

Charmis vitamin c serum side effects

1.मेरा तो यही मानना है कि Chamis फेस सीरम हाइपर सेंसिटिव स्किन वालो के लिए सही नहीं है।

इसकी 30mlका price 499rs है लेकिन अमेज़न से कुछ डिस्काउंट के साथ 224rs में उपलब्ध है।

और इसे online और offline दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।[ Best vitamin c face serum in India]

5.MOUNTAINOR 20% Vitamin C Face serum

Best vitamin c face serum in India 

यदि आप भी बढ़ती उम्र के लक्षणों से परेशान है ,और उम्र की गति को धीमा करना चाहते हैं,चेहरे से डार्क स्पॉट्स, एक्ने स्कार्स दूर healthy और सोफ्ट स्किन का सपना देखते हैं तो MOUNTAINOR 20% Vitamin C Face serum आपके लिए वरदान साबित हो सकती है ।

mountainor vitamin c face serum Best vitamin c face serum in India है। महिलाओं और पुरुषों की त्वचा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अर्थात इस सीरम को male और female दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें 20% विटामिन सी के साथ हयालुरोनिक एसिड, विटामिन ई, जोजोबा ऑयल, एलोवेरा, ओरेंज, विच हेजल और अल्फा Arbutin है जो कि सभी स्किन टाइप के लिए उपयुक्त है।

Mountainor 20 vitamin c face serum benefits in hindi

1.यह सीरम काले धब्बों और मुहांसे के निशान खत्म कर सकता है।

2.यह विटामिन सी सीरम फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम कर जल्दी आने से रोकने में मदद करता है।

3.यह फेस सीरम कोलेजन को प्रमोट करने में सहायता करता है।

4.यह face serum  त्वचा को मोइश्चराइज कर निखरता है।

5.यह विटामिन सी सीरम डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टड है।

6.यह पेराबिन फ्री, सल्फेट फ्री और cruelty free है।

7.यह ऑयल फ्री है।

8.यह सेंसिटिव स्किन वाले महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए इफेक्टिव है।

9.इस vitamin c face serum को Amazon से कुछ डिस्काउंट के साथ 15ml को 299rs में खरीद सकते हैं।

# mountainor 20 vitamin c face serum side effects in hindi

1.इसमें मुझे कुछ भी कमी नहीं लगी।

2.इन विटामिन सी सीरम को आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं।

3.मुझे इसका price ज्यादा लगा, बाकी rejult अच्छे देती है।

इस आर्टिकल में मैंने Best vitamin c face serum in India के बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश की है और उम्मीद करती हूं की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई है तो प्लीज इसे आगे सोशल मीडिया पर शेयर करें और मुझे सब्सक्राइब करें, धन्यवाद।

Leave a Comment