aankhon ke niche dark circle kyon hote hain:अब सवाल यह उठता है कि डार्क सर्कल क्यों होता है? तो काले घेरे होने के बहुत से कारण हो सकते हैं।अगर आंखों के काले घेरों को जड़ से हटाने का सही कारण का पता चल जाएं तो 1 ही रात में काले घेरे हटा सकते हैं।
डार्क सर्कल क्या है – What is dark circle
डार्क सर्कल कोई बीमारी नहीं है कईं बार किसी कारण से आखों के नीचे की स्किन काली पड जाती हैं। इन्हे ही काले घेरे (dark circle) कहते है।
डार्क सर्कल महिलाओं और पुरुषों दोनों मे ही होते हैं परन्तु यह ज्यादातर महिलाओं में होते है। आप dark circles hatane ke gharelu upay से काले घेरे ठीक कर सकते है।
dark circle kis karan hote hain aankhon ke niche
dark circle kyu hota hai aankhon ke niche आइए जानते हैं।
1.थकान के कारण होता है डार्क सर्कल
थकान एक डार्क सर्कल होने का बहुत बड़ा कारण हो सकता है,क्योंकि थकान के कारण हम सब बीमार और old age लगने लगते है,कम सोने के कारण आंखो के नीचे की स्किन फूली हुई लगती है,और इस फूली हुई स्कीन की छाया से हमे डार्क सर्कल होने का भ्रम मात्र होता हैं असल में ये फूली हुई पलकों की छाया भर होती है।
2.तनाव के कारण होता है डार्क सर्कल
तनाव के कारण भी डार्क सर्कल हो जातें हैं, तनाव के कारण रात भर सो नहीं पाते,और कम नींद के कारण डार्क सर्कल्स की समस्या हो सकती है।
3.आनुवंशिकता हो सकती है डार्क सर्कल की वजह
कई बार अनुवांशिकता के कारण भी काले घेरों (डार्क सर्कल) की समस्या उत्पन्न हो जाती है,इसे आसानी से खत्म नहीं किया जा सकता,केवल छुपाया जा सकता है,इसके लिए आप कंसीलर का प्रयोग कर सकते हैं।
4.एलर्जी भी है डार्क सर्कल का कारण
एलर्जी के कारण भी डार्क सर्कल हो जाते हैं,एलर्जी के कारण आंखों मे खुजली जैसी समस्या होती हैं,हम आंखों को जोर मसल लेते है,जिसके कारण आंखों के नीचे की स्किन की नसे टुट जाती है, और आंखो के नीचे की स्किन ढीली होने के कारण आंखो के नीचे डार्क सर्कल आ जाते है।
5.तेज धूप से भी होते हैं डार्क सर्कल
तेज धूप में बिना प्रोटेक्शन के बाहर जाने से भी डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है
6.मोबाइल और टीवी भी बनते हैं डार्क सर्कल की वजह
आजकल हर कोई टीवी और मोबाइल पर अधिक समय बिताता है, जिससे आंखे थक जाती है और आँखो के आसपास की स्किन की नसे फैल जाती है, इसी वजह से आंखो के नीचे की स्किन का कलर डार्क दिखाई देता है I
7.पतली त्वचा भी डार्क सर्कल का कारण बनती है
आंखो के नीचे की स्किन बहुत पतली होती हैं,जिस कारण गहरे कलर की नसे उभर कर दिखाई देती है,डार्क सर्कल की तरह दिखाई देती हैं।
8.पानी की कमी से भी होते हैं डार्क सर्कल
जब शरीर में पानी की कमी होती है, तो आंखो के नीचे की स्किन रफ सुखी हो जाती हैं,क्योंकि आंखो के नीचे की स्किन में तेल ग्रन्थियां और स्किन पोर्स नही होते,त्वचा हड्डियों के बहुत नजदीक होती हैं पानी की कमी के कारण आंखों के नीचे की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है,जिससे डार्क सर्कल्स की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
9.बढ़ती उम्र भी बनती है डार्क सर्कल की वजह
जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है, कोलेजन की मात्रा कम होने लगती है, कोलेजन की कमी के कारण आंखो के नीचे की त्वचा पतली होने लगती है, जिस कारण रक्त कोशिकाएं उभर कर दिखने लगती है, और डार्क सर्कल का आभास होता है।
Conclusion
aankhon ke niche dark circle kyon hote hain इसके बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है ,अगर आपके लिए यह आर्टिकल,हेल्पफुल रहा हो तो प्लीज से आगे शेयर करें, धन्यवाद।