Dark lips ke liye konsa lip balm behtar hai: मार्केट में लिप बाम की भरमार है ऐसे में आप सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसा कौन-सा लिप बाम है जो मेरे डार्क लिप्स के के लिए सही है? तो आपकी इसी उलझन को ध्यान में रखते हुए मैंने आपके लिए 5 best lip balm for dark lips ढुंढ निकाले हैं जो आपके डार्क लिप्स को पुनः लाइट करने के साथ ही आपके बजट में भी उपलब्ध है।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि आपके लिए Kis prakar ka Lip Balm sabse achcha hai जो आपके काले होंठों को pink कर सकते हैं।
Dark lips ke liye konsa lip balm behtar hai
मार्केट में lip balm के इतने अधिक ब्रान्ड मौजूद हैं कि आपके लिए decision लेना मुश्किल हो जाता है कि डार्क लिप्स के लिए कौन सा लिप बाम बेहतर है? तो मैंने आपका काम आसान करने की पूरी कोशिश की है। इस आर्टिकल में आपको यह बताने के लिए कि सबसे अच्छा लिप बाम कौन-सा है? तो मैंने आपके लिए 5 best lip balm for dark lips in hindi जो आपके काले होंठों को पिंक करने में सक्षम हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
1.Minimalist 8% L-Ascorbic Acid Lip Treatment Balm
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि डार्क लिप्स के लिए कौन सा लिप बाम बेहतर है? और अगर आप भी ब्लैक लिप्स ट्रीटमेंट को लेकर परेशान हैं तो मिनिमलिस्ट एल-एस्कॉर्बिक एसिड लिप ट्रीटमेंट बाम (Minimalist 8% L-Ascorbic Acid Lip Treatment Balm) आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है।
क्योंकि Minimalist 8% L-Ascorbic Acid Lip Balm विशेष रूप से डार्क लिप्स, पिगमेंटेड लिप्स के लिए ही बनाया गया है।
यह रेडियंट स्किन विटामिन ई और ग्लिसरीन के साथ आता है इसकी constancy थिक होती है। इसका इस्तेमाल होंठों पर करने से यह स्किन में अच्छी तरह अवशोषित हो जाता है।
यह लिप बाम लिप्स को अच्छी तरह हाइड्रेट करता है और लिप्स के हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने और भविष्य में होंठों को काला होने से रोकता है।
यदि आप किसी अच्छे और इफेक्टिव lip balm का इस्तेमाल कर अपने डार्क लिप्स को पिंक और ग्लॉसी बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
यह लिप बाम लिप्स को हाइड्रेट कर फटे हुए lips को ठीक कर नमी बनाए रखता है। और उम्र के प्रभाव को धीमा कर डार्क लिप्स को ब्राइट करता है। अर्थात best lip balm to lighten dark lips.
मिनिमलिस्ट एल-एस्कॉर्बिक एसिड लिप ट्रीटमेंट बाम का इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं।
minimalist 8 l-ascorbic acid लिप treatment बाम का price 399rs है।
लेकिन कुछ डिस्काउंट के साथ online (अमेज़न) से purchase कर सकते हैं।
2.The Derma Co 1% Kojic Acid Lip Balm
अगर आप dark lips को लेकर बेहद परेशान हैं और सोच रहे कि होंठ का कालापन कैसे दूर करें?तो आपको यह लिप बाम ज़रूर ट्राइ करना चाहिए।
क्योंकि डर्मा कंपनी 1% कोजिक एसिड लिप बाम में 1% कोजिक एसिड होता है जो कि डार्क लिप्स, पिगमेंटेशन को लाइट करने में हेल्पफुल होता है।
साथ ही डर्मा कंपनी 1% कोजिक एसिड लिप बाम में 0.5% अल्फ़ा अर्बुतिन(Alpha Arbutin) होता है जो कि मेलेनिन प्रोडक्शन को कम करने में सहायक है अर्थात होंठों के कलर को डार्क होने से रोकता है।
इस लिप बाम में हाईऐल्युरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid) भी है जो मोइश्चचर को लॉक करके रखता है जिससे आपके लिप्स लम्बे समय तक हाइड्रेट रहते हैं।
यह लिप बाम (best lip balm for dark lips with spf) spf30 pA++ की प्रोटेक्शन के साथ आता है जो कि यूवीए और यूवीबी दोनों ही यूवी किरणों से प्रोटेक्ट करता है। क्योंकि डार्क लिप्स का कारण सनरेंज भी होता है।
यह लिप बाम सुंदर से केप्सूल शेप में आता है इसमें कोई खूशबू नहीं है यह पेराबिन फ्री है यह डर्माटोलोजिशट द्वारा टेस्टड है।
इसे Amazon, Flipkart या The Derma Co store से online आसानी से खरीद सकते हैं कुछ डिस्काउंट price के साथ अमेज़न पर 289rs में उपलब्ध है।
Read more:-
हिमालय नीम फेस पैक साइड इफेक्ट्स
हिमालय नीम फेस वॉश के नुकसान: सही यूज से मिलते हैं ये 10 फायदे
3.Dot & Key Strawberry Lip Balm for Soft and Naturally Pink Lips
यदि आपके मन में यह सवाल आता है कि क्या काले होंठ गुलाबी हो सकते हैं? तो इसका जवाब हां हो सकते हैं।
अगर आप एक ऐसा best lip balm for dark lips to pink lips ढुंढ रहे हैं जो आपके डार्क लिप्स को ब्राइट और पिंक कर सकें तो यह लिप बाम आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।
यह टिंटड लिप बाम है जो spf30 और विटामिन सी और ई के साथ आता है।
Dot & Key लिप बाम इस्तेमाल करने से Fades लिप्स ठीक होते हैं, पिगमेंटेशन को कम करता हैं,dark lips पिंक होते हैं। लिप्स हाइड्रेट होकर सोफ्ट और ग्लॉसी बनते हैं।
4.Just Herbs Tinted Lip Balm for Men and Women with SPF 20
यदि आपके लिप्स भी डार्क है और आप भी जानना चाहते हैं कि डार्क लिप्स के लिए कौन सा लिप बाम बेहतर है? तो यह आपके लिए है।
यह टिँटेड लिप बाम हैं जो spf के साथ आता है,तो जस्ट हर्ब्स टिंटेड लिप बाम विद एसपीएफ (Just Herbs Tinted Lip Balm for Men and Women with SPF 20) आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं यह लिप बाम होंठों को कलर देने के साथ साथ spf20 की सुरक्षा भी देता है सूर्य के सीधे संपर्क में आने के कारण होंठों के कालेपन को रोकने के उपयोगी है।
Just Herbs Tinted Lip Balm में मौजूद बादाम का तेल होंठों को पोषण देने के साथ ही मोइश्चराइज रखता है जिससे होंठों पर झुर्रियां जल्दी नहीं आती,और होंठों को नेचुरल pink colour पुन्य प्राप्त होता है।
Just Herbs Tinted Lip Balm लिप बाम में पाया जाने वाला SHEA BUTTER होंठों को मुलायम बनाए रखने के साथ ही lips की ढीली त्वचा को ठीक करता है और even skin tone देता है।
इसकी 4g की पैकिंग का price 295rs है लेकिन आप इसे online अमेज़न से कुछ डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
यदि आप विटामिन सी सीरम के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें।
Best vitamin c face serum in India 2023| ये है चेहरे के लिये 5 बेस्ट विटामिन सी सीरम
5.Namyaa Natural Lip Serum/Balm
अगर आप भी एक ऐसे लिप सीरम (बाम) को buy करने की सोच रहे हैं जो आपके डार्क लिप्स को लाइटनिंग/ब्राइटनिंग/टोनिंग/मॉइस्चराइजिंग कर सके, तो लिप सीरम (बाम) आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
Namyaa लि सीरम plant based है। इसे पौधों के अर्क बनाया गया है यह केमिकल फ्री है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह namyaa brand का दावा है।
इस लिप बाम में citric, पुदीना और और एलोवेरा के गुण है।
यह लिप सीरम डार्क लिप्स या धुम्रपान से काले हुए होंठों को ब्राइट (pink) करती है। तो यह best lip balm for dark lips due to smoking आपके लिए ही है।
यह पिगमेंटेशन, ड्राईनेस खत्म कर होंठों को मुलायम और पिंक करती है।
इसे सुबह शाम कभी भी यूज कर सकते हैं।
इसकी price 240rs है लेकिन आप इसे online (अमेज़न) कुछ डिस्काउंट पर आसानी से खरीद सकते हैं।
Disclaimer
इस पोस्ट डार्क लिप्स के लिए कौन सा लिप बाम बेहतर है? में मैंने लिप बाम के बारे में विस्तार से जानकारी देने कोशिश की है उम्मीद करती हूं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो प्लीज़ इसे आगे फॉरवर्ड कीजिये, और well icon press कर subscribe करें, धन्यवाद।