हिमालय नीम फेस पैक साइड इफेक्ट्स-himalaya neem face pack side effects in hindi

himalaya neem face pack side effects: Himalaya neem face pack ke side effects  की जानकारी के अनुसार हिमालय प्यूरीफाइंग नीम फेस पैक त्वचा को क्लीन क्लियर और हेल्थी कॉम्प्लेक्शन के साथ नीम की गुडनेस भी देता है।

हिमालय नीम फेस पैक त्वचा को स्वस्थ कर बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाता है साथ ही त्वचा पर मुहांसों फोड़े फुंसियों अल्सर को आने से रोकता है। 

himalaya neem face pack में पाई जाने वाली मुल्तानी मिट्टी (Fuller’s Earth ) और हल्दी साथ मिलकर त्वचा त्वचा से एक्सेस ऑयल को हटाता है और ओपन पोर्स को  बंद (close) कर पिंपल को बार बार आने से रोकता है तो चलिए विस्तार से जानते हैं हिमालय नीम फेस पैक साइड इफेक्ट्स के बारे में।

1.himalaya neem face pack ingredients

himalaya neem face pack ingredients

Side effects of himalaya neem face pack में पाये जाने वाली सामग्री इस प्रकार है।

1.Neem: Himalaya neem face pack में नीम का तेल और नीम की पत्तियों का उपयोग किया जाता है। सभी जानते हैं कि नीम में  एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को साफ करने और मुंहासों को ठीक करने का काम करते हैं।

साथ ही नीम का तेल ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है साथ ही खुजली और त्वचा की जलन को शांत कर रेडनेस खत्म करता है।

2.multani mitti: हिमालय फेस पैक में पाई जाने वाली मुल्तानी मिट्टी (Fuller’s Earth) त्वचा से अतिरिक्त oil  सोखकर त्वचा को शीतलता प्रदान करती है और पोरस (pors) टाइट कर स्किन टोन में सुधार करती है।

3.Turmeric: हल्दी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है यह त्वचा की सूजन को कम कर ईवन स्किन टोन प्रदान करती है।

हिमालय नीम फेस पैक में इसके अलावा भी बहुत से ingredients मौजूद हैं जो त्वचा को पोषण प्रदान करती है।

Read more:-

हिमालय नीम फेस वॉश के नुकसान: सही यूज से मिलते हैं ये 10 फायदे

2.himalaya face pack use in hindi-हिमालय नीम फेस पैक कैसे लगाये

हिमालय नीम फेस पैक लगाने का तरीका  बहुत ही आसान है, इसके लिए हिमालय नीम फेस पैक यूज करने से पहले चेहरे और गर्दन को फेस वॉश से साफ कर ले।

उसके बाद हिमालय प्यूरीफाइंग नीम फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर एकसार लगाएं आंखों और मुंह पर इसका उपयोग ना करें 10 से 15 मिनट तक इस पैक को सूखने दे।

उसके बाद तोलिए को गीला कर पैक को धीरे धीरे छुड़ाए और फिर ठंडे पानी से फेस वॉश कर ले।

बेस्ट रिजल्ट के लिए week में एक बार यूज करें यह है फेस पैक ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए बेस्ट है।

Best face wash की जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़े

best face wash for oily skin in hindi |ऑयली स्किन के 11फेस वाॅश जो चेहरे को रखेंगे ऑयल फ्री

3.himalaya neem face pack benefits-हिमालय नीम फेस पैक के फायदे

himalaya neem face pack benefits in hindi इस प्रकार है।

1.हिमालय प्यूरीफाइंग नीम फेस पैक एक क्लींजर के रूप में काम करता है।

2.हिमालय नीम फेस पैक चेहरे पर आए बड़े मुहांसों को भी जल्दी ठीक करता है।

3.हिमालय फेस पैक को डायरेक्ट मुहांसों पर लगाने से मुहांसे लगभग 2 दिन में अच्छी तरह ठीक हो जाते हैं।

4.यह फेस पैक त्वचा पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है।

5.इस फेस पैक में चिकनाई नहीं है इसलिए यह ड्राई स्किन के लिए सूटेबल नहीं है।

6.यह फेस पैक चेहरे पर अतिरिक्त तेल को आने से रोकता है

7.यह फेस पैक चेहरे की रंगत को निकालने का काम भी करता है।

Read more:-

डार्क लिप्स के लिए कौन सा लिप बाम बेहतर है?-5 best lip balm for dark lips

4.हिमालय नीम फेस पैक साइड इफ़ेक्ट्स-side effects of himalaya neem face pack

1.हिमालय नीम फेस पैक यूज करने से पहले पेच टेस्ट जरूर करें।

2. इस फेस पैक का उपयोग ड्राई स्किन पर करने से त्वचा को ओर अधिक ड्राई कर देता है।

3.इस फेस पैक का उपयोग सेंसिटिव स्किन वाले को नहीं करना चाहिए क्योंकि यह त्वचा में जलन पैदा कर सकता है।

4.इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की राय भी ले सकते हैं।

5. हिमालय नीम फेस पैक के अभी तक कोई साइड इफेक्ट्स(side effects ) देखने को नहीं मिले।

इसे भी पढ़ें:-

Best vitamin c face serum in India 2023| ये है चेहरे के लिये 5 बेस्ट विटामिन सी सीरम

5.हिमालय नीम फेस पैक price

Himalaya neem face pack के price की बात करें।

Price list

50g -160rs

100gm-250rs only

Flipkart पर उपलब्ध हैं।

फिलहाल Himalaya neem face pack की एक अन्य पैकिंग भी है जो

100gm की कीमत 160rs हैं

वैसे आप  इसे online और offline आसानी से खरीद सकते हैं।

Disclaimer:-

तो इस प्रकार अपने himalaya neem face pack side effects के बारे में detail में जाना।

मैं उम्मीद करती हूं मेरी यह पोस्ट हिमालय नीम फेस पैक साइड इफेक्ट्स  आप सबके लिए मददगार साबित हुई है तो प्लीज इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और well icon को press करें अगर कोई सवाल हो तो कमेंट कर जरूर पूछें,धन्यवाद ।

Leave a Comment