कॉफी और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
multani mitti coffee face pack इस तरह बना सकते हैं।
1.ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं?
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक बनाने के लिए एक बाऊल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें एक चम्मच कॉफी मिलायें और एक चम्मच ऐलोवेरा जेल और आधा टेबलस्पून नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं।(पेस्ट गाढा हो तो गुलाब जल मिला सकते हैं) और चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और 10-15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें और मोइश्चराइजर लगाएं।इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार इस्तेमाल दो बार कर सकते हैं।2.ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं
Dry skin के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ कॉफी फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में दो टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में एक टेबलस्पून कॉफी,आधा टेबलस्पून नारियल तेल डालकर उसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं,10-15 मिनट बाद नोर्मल पानी से धो लें और मोइश्चराइजर लगाएं।3.नोर्मल स्किन के लिए मुल्तानी और कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं
नोर्मल स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और कॉफी फेस पैक (multani mitti coffee face pack hindi) बनाने के लिए एक बाउल में दो टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में एक टेबलस्पून कॉफी मिलायें और आवश्यकता अनुसार गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं सूखने पर 10-15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें और मोइश्चराइजर लगाएं।मुल्तानी मिट्टी और कॉफी फेस पैक के फायदे

1.मुँहासो और दाग-धब्बे दूर होते हैं
क्योंकि कॉफी भी स्किन के लिए फायदेमंद है,coffee में एंटी-ऑक्सीडेंट जो free redicals से लडने की क्षमता रखते हैं और कॉफी में पाया जाने वाला कैफ़ीन मुंहासे,दाग धब्बे और झुर्रियों को आने से रोकता है।पिंपल्स के लिए एक चम्मच कॉफ़ी,एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक चुटकी हल्दी और दही के साथ पेस्ट बनाएं।2.ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलता हैं
कॉफी के स्क्रब से ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स से छुटकारा मिलता है3.त्वचा का रंग साफ होता है।
कॉफी से स्किन soft होती है और त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। डेड स्किन रिमूव होती है जिससे चेहरे पर निखार आता है।4.चेहरे पे डेड स्किन हटाता है
मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होती है त्वचा का ऑयल control होता है और स्किन इंफेक्शन रिमूव कर पिंपल्स को आने से रोकता है और त्वचा पर निखार आता है।5.त्वचा को मुलायम बनती है
मुल्तानी मिट्टी और कॉफी फेस पैक का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से dry skin से छुटकारा मिलता है स्किन मुलायम बनती है और चेहरे पर चमक आती है।6.त्वचा को चमक आती है
मुल्तानी मिट्टी के साथ कॉफी मिलाकर लगाने से चेहरे की खोई हुई रंगत लौट आती है और स्किन ग्लो करने लगती है।निष्कर्ष
मैं उम्मीद करती हूं कि आपको मेरी यह पोस्ट multani mitti coffee face pack आपको पसंद आई है और आपने मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक बनाना सीख लिया है तो प्लीज़ इसे आगे शेयर करें और मुझे subscribe करें और अगर आपका कोई सवाल हो तो मुझे कमेंट करे, धन्यवादFAQ:-प्रश्न 1.पिंपल्स के लिए कॉफी का इस्तेमाल कैसे करेंउत्तर-पिंपल्स के लिए एक चम्मच कॉफ़ी,एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक चुटकी हल्दी और दही के साथ पेस्ट बनाएं।प्रश्न 2.मुल्तानी मिट्टी में क्या मिलाकर लगाएं
उत्तर-2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें एक चम्मच कॉफी मिलायें और एक चम्मच ऐलोवेरा जेल और आधा टेबलस्पून नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
प्रश्न 3.क्या कॉफी से चेहरा गोरा होता है?
उत्तर-कॉफी से स्किन soft होती है और त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। डेड स्किन रिमूव होती है जिससे चेहरे पर निखार आता है।
प्रश्न 4.हम हफ्ते में कितनी बार मुल्तानी मिट्टी लगा सकते हैं?
उत्तर- दो से तीन बार