home remedies for glowing skin in hindi:सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है।हर किसी को सुन्दर कोमल और बेदाग और clear skin चाहत होती है।
सर्दी का मौसम skin पर विपरीत प्रभाव डालता है,लेकिन आप इन सभी problems से घर पर ही कुछ home remedies for glowing skin in one day अपना कर छुटकारा पा सकते है ।
Best Home remedies for glowing skin बिना किसी प्रकार का नुक्सान पहुंचाये त्वचा को सुंदर और कोमल बनाती है।
आज मैं इस आर्टिकल home remedies for glowing skinमें कुछ घरेलू नुस्खे (home remedies) बताने जा रही हूं जिन्हें अपनाकर आप त्वचा को निखार सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
1.Tomato for glowing skin
सभी जानते हैं कि टमाटर का इस्तेमाल खाने में किया जाता है लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि टमाटर चेहरा चमकाने के काम भी आता है
क्योंकि टमाटर में विटामिन ई, विटामिन सी और लाइकोपीन पाया जाता है।जो त्वचा की गहराई मे जाकर कील मुहांसे, दाग धब्बों और झुर्रियों को दूर करने मदद करते हैं।
टमाटर pores को shrink तो करता ही है साथ ही blackheads रिमूव करने में भी मदद करता है,टमाटर स्किन को ब्लीच करने के साथ ही डार्क स्पोर्टस और पिगमेंटेशन को कम करता है।
Tomato face pack कैसे बनायें – tomato face pack for glowing skin
टमाटर फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच टमाटर का रस और कुछ बूँदें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनायें और चहरे पर लगायें।
20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।इससे चेहरे पर निखार आता हैं।
इस पैक का इस्तेमाल रोज कर सकते हैं।
2.Gram flour for glowing skin
बेसन त्वचा के लिए वरदान है।यह चेहरे को oil free तो करता ही है साथ ही चेहरे के open pores भी छोटे करता है और डेड स्किन को हटाता है।
बेसन face pack कैसे बनायें
बेसन (gram flour)फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन ,1चम्मच मलाई और कुछ बूँदें नींबू का रस ले गाढ़ा पेस्ट बनायें।
face पर लगायें और 20-25 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
इस फेस पैक के इस्तेमाल केे बाद मोइश्चराइजर को फेस पर जरूर लगायें। इससे चेहरे की चमक बढाने जाती हैं।
इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार ही करें।
3.Curd for face for glowing skin
दही (curd) oily skin के लिए वरदान से कम नहीं है।यह चेहरे से अतिरिक्त ऑयल हटाता है। और त्वचा की नमी को बरकरार रखता है।
दही face pack कैसे बनायें
दही (curd) फेस पैक बनाने के लिए 3 चम्मच दही 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चुटकी हल्दी ले गाढ़ा पेस्ट बनायें।
चेहरे और गर्दन पर लगायें।15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
इसके इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आता है।
इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार कर सकते हैं।
4.Multani Mitti for glowing skin
मुलतानी मिट्टी face pack चहरे पर कसाव के साथ चहरे निखार भी लाता है।
यह चेहरे के एक्सेस ऑयल को सोख कर डैड स्किन हटाकर चेहरे को ग्लोइंग और स्मूथ बनाता है।
मुलतानी मिट्टी face pack कैसे बनायें
मुलतानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिये 2 चम्मच मुलतानी मिट्टी 1 चम्मच सूखे संतरे के छिलकों का पाउडर और कुछ बूँदें नींबू का रस की ले।
इन सब को गुलाब जल के मिलाकर साथ पेस्ट बनायें और चहरे पर लगायें।
15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
इस पैक इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आता है।
इस पैक को week में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
5.Honey for glowing skin
शहद का प्रयोग भी face pack के रूप में किया जाता है।
शहद में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाये जाते है।जो चेहरे की झुर्रियों को कम तो करता ही है skin को मुलायम और चमकदार भी बनाता है।
शहद face pack कैसे बनायें
शहद (honey) फेस पैक बनाने के लिये 1/2 चम्मच शहद और 1चम्मच एलोवेरा जैल लेकर कर पेस्ट बनायें।
चेहरे और गर्दन पर लगायें और 30 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आता हैं।
इस फेस पैक को रोज इस्तेमाल कर सकते हैं।
6.Alovera for glowing skin
एलोवेरा (alovera) हमारी skin ही नहीं सम्पूर्ण स्वास्थय के लिए वरदान है।
एलोवेरा जैल मे विटामिन-सी विटामिन-ई और बीटा केरोटिन पाया जाता है जो त्वचा को निखारता हैं और मोइशराइज करता है।
एलोवेरा जैल में healing properties भी पायी जाती है।यह त्वचा की नमी को lock करता है।
इसमें nutrients क्वालिटी और antioxidant गुण पाये जाते है। जिससे skin जल्दी heal होती है।
एलोवेरा फेस पैक कैसे बनायें
एलोवेरा (alovera) फेस पैक बनाने के लिये 2 टेबल स्पून एलोवेरा जैल लेकर इसमें 5-6 बूंदे नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनायें।
चहरे पर लगायें, 20-25 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
इस फेस पैक के इस्तेमाल डैड स्किन रिमूव होती है।
चेहरे के दाग धब्बे कम होते है और चेहरे पर चमक आती है।
इस पैक को वीक में 3-4 बार तक लगा सकते हैं।
7.Potato for skin whitening
आलू (Potato) में skin whitening गुण पाये जाते है।
जो चेहरे की झाईंयों और दाग धब्बों कम कर त्वचा को गोरा करता है।
आलू face pack कैसे बनायें
आलू फेस पैक बनाने के लिये एक आलू लेकर छिलके सहित पीस लें।
अब इसमें 1/2 चम्मच शहद,कुछ बूँदें नींबू का रस और 2 चम्मच बेसन मिलाकर पेस्ट बनायें।
चेहरे और गर्दन पर लगायें और। 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
इसका प्रयोग सप्ताह में दो बार करने से त्वचा ग्लोइंग बनती है।
केसर (saffron) हमारे स्वास्थ्य के लिये बहुत ही लाभदायक मानी जाती हैं।
परन्तु क्या आप जानते हैं कि यह हमारे चेहरे की रंगत निखारने का काम भी करती है।
केसर face pack कैसे बनायें
केसर (saffron) घरेलू फेस पैक बनाने के लिये 2 चम्मच कच्चा दुध में कुछ पंखुड़ियां केसर की मिलाएं।
रूई के फाहे से चेहरे और गर्दन पर लगायें।
15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
इसका इस्तेमाल रोजाना करने से त्वचा का रंग साफ होता हैं।
Note :-यदि किसी चीज से एलर्जी है तो पैच टेस्ट करें या फिर उस face pack का प्रयोग ना करें।
किसी भी फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में कम से कम दो बार तक कर सकते है।
उम्मीद है मेरी यह पोस्ट Home remedies for glowing skin in hindi आपको अच्छी लगी है तो please इसे social media पर share करे और well icon को जरूर presse करें |