Tan removal body scrub at home-होममेड स्क्रब,चुटकियों में रिमूव करें बॉडी टैन,पाए नेचुरल स्किन टोन

tan removal body scrub at home in hindi: स्किन टैन का सामना हर किसी को करना पड़ता है स्किन टैन गर्मी हो या सर्दी किसी भी मौसम में हो सकता है।

यह समस्या सूर्य से आने वाली हानिकारक कारक किरणों के कारण होती है स्किन टैन होने के कारण त्वचा की चमक फीकी पड़ने लगती है।

त्वचा का रंग डार्क लगने लगता है ऐसे में त्वचा को फिर से चमकदार और नेचुरल बनाने के लिए घर पर ही टैन हटाने वाला बॉडी स्क्रब (how to make body scrub at home for tan removal  in hindi) तैयार कर सकते हैं।

आज मैं आपको इस पोस्ट में बताउंगी कि किस तरह आप इस बॉडी स्क्रब को घर ही तैयार कर सकते हैं।

क्या सामग्री चाहिए और किस प्रकार इस्तेमाल करना है, जिससे आप अनचाहे स्किन टैन से छुटकारा पा सके और अपनी त्वचा को फिर से ग्लोइंग और चमकदार बना सके।

एक बार इस घर पर बने बॉडी स्क्रब को (tan removal body scrub at home in hindi) जरूर ट्राई करें, रिज्लट आप खुद देखेंगे।

इसे भी पढ़ें:-

How to remove tan from face in one day in hindi

होममेड बॉडी स्क्रब-tan removal body scrub at home

यदि आप बॉडी टैन को हटाने के सभी प्रयास करके थक चुके हैं तो यह होममेड बॉडी स्क्रब (tan removal body scrub at home in hindi) एक बार जरूर ट्राई करें।

Indigenous (सामग्री)

1.बेसन-8-10 बड़े चम्मच बेसन

2.नींबू-2 नींबू

3.हल्दी-1/4 चम्मच

4.दही-4 चम्मच बड़े

5.चीनी-1 चम्मच बड़ा साबुत

6.चंदन पाउडर -1 टेबल स्पून

7.जेतून का तेल -1 टेबल स्पून

tan removal body scrub at home

1.टैन रिमूवल बॉडी स्क्रब घर पर कैसे बनाएं-how to make body scrub at home for tan removal

1.घर पर स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले एक स्टील का मध्यम आकार का बाउल ले, बर्तन इतना बड़ा होना चाहिए की सभी सामग्री का पेस्ट इसमें तैयार हो सके।

2. अब बेसन को बर्तन में डालें और हल्दी और चंदन के साथ मिक्स करें। बेसन त्वचा को चिकना बनाता है और हल्दी और चंदन का पाउडर त्वचा में चमक लाता है।

3. अब इस मिश्रण में चीनी मिलाएं चीनी प्राकृतिक स्क्रब का काम करती है।आप बारिक चीनी का इस्तेमाल करें।

4. अब इस मिश्रण में नींबू का रस डालें। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा के काले दाग धब्बों को हल्का करता है। नींबू त्वचा को ब्लीच कर चमक प्रदान करता है।

5. अब इस मिश्रण में दही मिलाएं, दही त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।

6. अब इस मिश्रण में जैतून का तेल मिलाए, जैतून का तेल त्वचा का रुखापन दूर कर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

7.अब एक बड़ा चम्मच लेकर सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस तरह आपका टैनं रिमूवल बॉडी स्क्रब  घर पर (body tan removal pack home remedies in hindi ) ही बनकर तैयार हो गया।

2.टैन रिमूवल बॉडी स्क्रब इस्तेमाल कैसे करते हैं?(How to use body tan removal pack home remedies in hindi)

1.सबसे पहले इस तैयार टैन रिमूवल बॉडी स्क्रब को बाथरूम में ले जाए।

2.अब इस बॉडी स्क्रब की एक पतली परत अपने चेहरे, गर्दन, हाथों और पैरों या जहां से भी आप टैन हटाना चाहते हैं बॉडी स्क्रब लगाएं।

3.अब इस होममेड टैन रिमूवल बॉडी स्क्रब को लगभग 20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें जब तक कि यह सूख नहीं जाता।

4.20 मिनट बाद हाथो को गीला कर हल्के हाथों से रगड़ते हुए नहा ले।

5.एक बार जब पूरा बॉडी स्क्रब निकल जाये तब आप बॉडी वॉश (नहाने का साबुन) से अच्छी तरह से नहा सकते हैं।

6.सूखने पर मोइश्चराइजर लगाएं।

Conclusion;-

आज मैंने इस इस पोस्ट में बताया कि आप कैसे घर पर ही टैन रिमूवल बॉडी स्क्रब घर पर (tan removal body scrub at home in hindi) ही बना सकते हैं और इसके इस्तेमाल से अपनी त्वचा को टैन मुक्त कर सकते हैं।

मैं उम्मीद करती हूं आपके लिए मेरी यह post मददगार साबित हुई है तो प्लीज़ इसे social media पर share करें और well icon press कर subscribe करें,

धन्यवाद

FAQ:-

सन टैन हटाने में कितना समय लगता?

सनटैन हटाने में 7 से 10 दिन तक लग सकते हैं।

हाथों से टैन कैसे हटाएं?

घर पर बनें टैन रिमूवल बॉडी स्क्रब से हाथों से टैन हटा सकते हैं।

क्या स्किन टैनिंग को हटाया जा सकता है?

हां बेसन, दही, नींबू, हल्दी चीनी,चंदन पाउडर, ऑलिव ऑयल से बनें स्क्रब से स्किन टैनिंग को हटाया जा सकता है।

मैं घर पर टैन कैसे हटा सकता हूं?

होममेड टैन रिमूवल बॉडी स्क्रब से घर पर ही टैन हटा सकते हैं।

Leave a Comment