मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं, मुल्तानी मिट्टी मे कॉफी मिलाकर लगाने से क्या होता है, मुल्तानी मिट्टी कॉफ़ी फेस पैक के फायदे,multani mitti coffee face pack hindi इन सभी सवालों का जबाब जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
हम सभी जानते जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है इसमें बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं इसके इस्तेमाल से त्वचा की बहुत सी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
इसी तरह कॉफी से सभी परिचित हैं क्योंकि कॉफी पीने के सभी शौकीन हैं और कॉफी पीने के बहुत सारे फायदे भी हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीने अलावा कॉफी स्किन के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट जो free redicals से लडने की क्षमता रखते हैं और कॉफी में पाया जाने वाला कैफ़ीन मुंहासे,दाग धब्बे और झुर्रियों को आने से रोकता है।
इसके अलावा कॉफी से स्किन soft होती है और त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। डेड स्किन रिमूव होती है जिससे चेहरे पर निखार आता है।
जब मुल्तानी मिट्टी और कॉफी के अलग-अलग इतने सारे फायदे हैं तो सोचिए मुल्तानी मिट्टी और कॉफी को एक साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से त्वचा को क्या क्या फायदे होते हैं।
* मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक
यह तो जान लिया कि मुल्तानी मिट्टी और कॉफी में गुण है लेकिन multani mitti and coffee face pack in hindi के अनुसार फेस पैक बनाते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। क्योंकि मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक में स्किन टाइप के अनुसार इस्तेमाल करनी चाहिए जैसे ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक,ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक किस प्रकार बताए।जिससे त्वचा को पूरे फायदे मिले।
1.ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक बनाने के लिए एक बाऊल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें एक चम्मच कॉफी मिलायें और एक चम्मच ऐलोवेरा जेल और आधा टेबलस्पून नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं।(पेस्ट गाढा हो तो गुलाब जल मिला सकते हैं) और चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और 10-15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें और मोइश्चराइजर लगाएं। इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार इस्तेमाल दो से तीन बार कर सकते हैं।
कॉफी फेस पैक के फायदे: मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होती है त्वचा का ऑयल control होता है और स्किन इंफेक्शन रिमूव कर पिंपल्स को आने से रोकता है और त्वचा पर निखार आता है।
2.ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं
Dry skin के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ कॉफी फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में दो टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में एक टेबलस्पून कॉफी,आधा टेबलस्पून नारियल तेल डालकर उसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं,10-15 मिनट बाद नोर्मल पानी से धो लें और मोइश्चराइजर लगाएं।
कॉफी फेस पैक के फायदे: मुल्तानी मिट्टी और कॉफी फेस पैक का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से dry skin से छुटकारा मिलता है स्किन मुलायम बनती है और चेहरे पर चमक आती है।
3.नोर्मल स्किन के लिए मुल्तानी और कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं
नोर्मल स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और कॉफी फेस पैक (multani mitti coffee face pack hindi) बनाने के लिए एक बाउल में दो टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में एक टेबलस्पून कॉफी मिलायें और आवश्यकता अनुसार गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं सूखने पर 10-15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें और मोइश्चराइजर लगाएं।
कॉफी फेस पैक के फायदे : मुल्तानी मिट्टी के साथ कॉफी मिलाकर लगाने से चेहरे की खोई हुई रंगत लौट आती है और स्किन ग्लो करने लगती है।
अगर आप भी मुंहासों से परेशान हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
pimple ko jad se kaise khatam kare
Disclaimer:मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं
मैं उम्मीद करती हूं कि आपको मेरी यह पोस्ट multani mitti coffee face pack आपको पसंद आई है और आपने मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक बनाना सीख लिया है तो प्लीज़ इसे आगे शेयर करें और मुझे subscribe करें और अगर आपका कोई सवाल हो तो मुझे कमेंट करे, धन्यवाद।
FAQ:-
प्रश्न 1.पिंपल्स के लिए कॉफी का इस्तेमाल कैसे करें