chawal ka face pack:पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,इस प्रकार करें चावल के फेस पैक का इस्तेमाल

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि chawal ka face pack त्वचा को रिपेयर कर ग्लोइंग और स्वास्थ्य बनाएं रख सकता हैं। 

दूषित वातावरण के कारण त्वचा को बेदाग हो खूबसूरत बनाए रखना बहुत ही मुश्किल काम हो गया। 

हम सब बहुत कोशिश करते है चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनाए रखने की, लेकिन मनचाहा मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता। 

लेकिन जापान,चीन और कोरिया की महिलाओं की त्वचा बेदाग,ग्लोइंग और चमकदार होती है।

क्योंकि यहां की महिलाएं त्वचा को निखारने के लिए चावल के आटे का बहुत अधिक उपयोग करती हैं।

क्या आप जानते हैं कि चावल के आटे में विटामिन बी फेरूलिक एसिड और पैरा एमिनो बेंजोइक नामक एसिड पाया जाता है।

जो सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करते हैं और एक्सफोलिएट काम भी करता है।

इसके अलावा चावल एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है जोकि उम्र बढ़ने के प्रभाव को भी कम करता है पोर्स को टाइट कर चेहरे पर अतिरिक्त ऑयल को आने से रोकता है। तो चलिए जानते हैं chawal ka face pack in hindi जो चेहरे को दे बेदाग निखार।

# चावल का फेस पैक कैसे बनाएं -Chawal ka face pack kaise banaen

Chawal ka face pack कई प्रकार के बन सकते हैं और इन्हें अलग चीजों के साथ अलग प्रकार से बना सकते हैं और प्रोब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में आप विभिन्न प्रकार के chawal ka face pack के बारे में नीचे विस्तार से जाने।

तो आइए जानते हैं कि chawal ka face pack kaise banta hai.

1.झुर्रियों के लिए chawal ka face pack -Rice flour face pack to get rid of wrinkles

# चावल का फेस मास्क बनने के लिए एक बाउल में एक बड़ा चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें दो अण्डो का सफेद भाग मिलाकर अच्छी तरह से फेट कर गाढा पेस्ट बना कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने पर धो लें।

# चावल का यह पैक झुर्रियों को ठीक करने में मदद करता है और anti aging का करता है।

# इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह दो बार तक कर सकते हैं।

Dahi face pack हेल्दी और फ्लोलैस स्किन के लिए इस तरह इस्तेमाल करें दही से बने फेस पैक

2.ऑयली स्किन के लिए चावल का फेस पैक-rice face pack for oily skin

# ऑयली स्किन के लिए chawal ka face pack बनाने के लिए एक बाउल में दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद 4-5 वूंद नींबू का रस लेकर उसमें आवश्यकतानुसार चावल का आटा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

# चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने पर धोकर मोइश्चराइजर लगाएं।

# यह फेस पैक अतिरिक्त तेल हटाता है और मृत कोशिकाओं (dead skin) से छुटकारा दिलाता है।

# इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार तक कर सकते हैं।

3.डार्क सर्कल दूर करने के लिए चावल का फेस पैक-dark circles kaise hataye

# dark circle hatane के लिए एक बाउल में एक चम्मच चावल और एक चम्मच गेहूं का आटा लेकर उसमें आधा चम्मच टमाटर का रस और आधा चम्मच आलू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं।

# आंखों के काले घेरों पर लगाएं और आंखों के उपर आलू की पतली स्लाइस रखें।

# लगभग 10 मिनट बाद धो लें, इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार तक कर सकते हैं।

4.साफ और चमकदार स्किन के लिए चावल का फेस पैक-rice flour face pack for skin whitening in hindi

rice flour face pack for skin whitening के लिए सामग्री

# एक कप गर्म पानी

# एक ग्रीन टी बैग

# एक चम्मच नींबू का रस 

# एक चम्मच शहद

# एक बड़ा चम्मच चावल का आटा 

# इस फेस पैक को बनाने के लिए एक गर्म एक कप गर्म पानी में एक ग्रीन टी बैक डालें।

# कुछ देर गाढ़ा होने दे।अब इस गर्म पानी में चावल का आटा, नींबू का रस और शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं ।

# चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद साफ पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।

# इस फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से त्वचा साफ और चमकदार बनती है

# इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।

5.एक समान त्वचा के लिए चावल के आटे का फेस पैक-rice face pack for even skin tone

# rice face pack for even skin tone के लिए एक बाउल में एक चम्मच चावल आटा, एक चम्मच ओट्स, एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद लेकर अच्छी तरह मिलाएं।

# जब यह एक समान पेस्ट बन जाए तो चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाकर सूखने दें।

#15 मिनट बाद धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं।

# यह फेस पैक त्वचा को एक समान रंगत देता है।

# इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।

6. टैन हटाने के लिए चावल के आटे का फेस पैक-How to use rice flour for tan removal

#  rice flour face pack for tan removal बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच चॉकलेट पाउडर एक चम्मच चावल आटा और आवश्यकतानुसार एक चम्मच दूध लेकर पेस्ट बनाएं।

# टैन वाली जगह पर लगाए। 15 मिनट बाद धो लें।

# यह फेस पैक से धूप में काली हुई त्वचा को ठीक करने में मदद करता है।

# इस फेस पैक का इस्तेमाल पूरी बॉडी पर कर सकते हैं।

# इस फेस पैक का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।

7.ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए chawal ka face pack-Rice flour face pack for blackheads

# blackheads के लिए chawal ka face pack बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और कच्चे दूध के साथ पेस्ट बनाएं।

# अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद सर्कुलर मोशन में 2 मिनट तक स्क्रब करें।

# चेहरे को साफ पानी से धो और मॉइश्चराइजर लगा लें।

# इस फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से चेहरे से ब्लैकहेड्स रिमूव होते हैं।

# फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।

How to remove tan from face in one day in hindi|एक दिन में चेहरे से ‌tan हटाने के 15 प्रभावशाली तरीके

8.मुंहासों को कम करने के लिए चावल का फेस पैक

# चावल का आटा पिंपल्स को भी ठीक करने में मदद करता है क्योंकि चावल का आटा त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोख लेता है।

# यानी त्वचा की नमी को बनाए रखने में आवश्यक मात्रा में तेल को रहने देता है।

# इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच चावल का आटा, चार बूंद अरंडी का तेल और कुछ बूंदें गुलाब जल की लेकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

# चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर 5 मिनट बाद चेहरे को धो ले और मॉइश्चराइजर लगाएं।

# चावल का फेस पैक त्वचा से अतिरिक्त ऑयल को सोख लेता है और केस्टर ऑयल (अरंडी का तेल ) में एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को ठंडा और नरम रखने में मदद करता है।

# इस फेस पैक का नियमित इस्तेमाल करने से धीरे धीरे पिंपल्स कम ठीक होने लगते हैं।

# इस फेस पर का सप्ताह में तीन बार कर सकते हैं।

9.झाईयों को दूर करने के लिए चावल का फेस पैक-rice flour face pack pigmentation

# इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें आधा चम्मच निंबू का रस और गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाए।

# अगर आपकी स्किन ड्राई है तो गुलाब जल की जगह दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।

# अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन का धीरे धीरे 2 मिनट स्क्रब करते हुए लगाएं।

# 15 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और 15 मिनट बाद चेहरा धो ले ।

Note:-चेहरे पर स्क्रब बिल्कुल हल्के हाथों से करें क्योंकि चावल का आटा दरदरा होता है। जिससे आपके स्किन को नुकसान भी हो सकता है।

# इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं।

# इसका नियमित इस्तेमाल करने से कुछ ही समय में आपके चेहरे से झांइयां (pigmentation) एक दम गायब हो जायेंगी और चेहरा साफ और चमकदार हो जाएगा।

10.डेड स्किन हटाने के लिए चावल का फेस पैक (Rice flour face pack to remove dead skin cells)

# यह फेस पैक त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है और साथ ही फेस पर जमीं धूल और अन्य अशुद्धियों को दूर करने का काम करता है।

# चावल का फेस पैक पोर्स को क्लोज कर डैमेज त्वचा को रिपेयर करने के साथ ही ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेडस से भी छुटकारा दिलाता है।

# इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच चावल का आटा लेकर अच्छी तरह पेस्ट बनाएं।

# चेहरे और गर्दन लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं।

# इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बात कर सकते हैं।

11.रूखी त्वचा के लिए चावल का फेस पैक

# इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें गुलाब जल और पिघला हुआ घी मिलाकर स्मूथ पेस्ट बनाएं ।

# चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

# यह फेस पैक त्वचा का रूखापन दूर कर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

# इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार कर सकते हैं।

15 dry skin care tips in hindi | रुखी त्वचा को कोमल कैसे बनाएं

इस पोस्ट chawal ka face pack में चावल के बहुत सारे फेस पैक के बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश की है।

उम्मीद करती हूं आपके लिए मददगार साबित हो तो प्लीज़ इसे social media पर share करें और well icon को press कर सब्सक्राइब करें,
धन्यवाद।

Leave a Comment