ankho ke niche dark circle hatane ke gharelu upay

ankho ke niche dark circle hatane ke gharelu upay:आजकल की रफ्तार से भरी जिंदगी में हरेक कम से कम समय में अधिक सफलता चाहता है।

और इसके लिए मोबाइल, कंप्यूटर पर ही अपना अधिक समय बिताता है और लगातार 8-10 घन्टें कम्प्यूटर  स्क्रीन पर काम करने के कारण आंखों के आसपास की नसे कमजोर होने लगती है और स्किन ढीली पड़ने लगती हैं। जिस कारण aankhon ke niche dark circle आ जाते हैं।

आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय

dark circles hatane ke upay और काले घेरों को रोकने और प्राकृतिक रूप से डार्क सर्कल्स हटाने के लिए क्या करें? 

 तो आप रसोई में मौजूद सामान से डार्क सर्कल से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते ह

ankho ke niche dark circles hatane ke gharelu upay 

ankho ke niche dark circle hatane ke gharelu upay

डार्क सर्कल  कोई बीमारी नहीं है इसके लिए डाक्टर के पास जाने  कोई  जरूरत नहीं है। 

बस इन्हे कारण पहचान कर dark circles hatane ke upay द्वारा  घर पर ही आसानी से ठीक किया जा सकता है।

ankho ke niche dark circles hatane ke gharelu nuskhe थोड़ा लाइफस्टाइल  बदल कर और कुछ घरेलू उपाय करके काले घेरों से छुटकारा पाया जा सकता है।

1.खीरा

खीरे में लगभग 94% पानी और 6%फाइवर होता है,यह शरीर में पानी की कमी पूर्ति के अलावा एक अच्छा स्किन टोनर भी है, काले घेरे ठीक करने के लिए खीरे की स्लाइड को आंखो पर रखा जाता है,इसके लिए खीरे की स्लाइड को ठण्डा होने के लिये कुछ समय तक फ्रीज में रखा जाता है,फिर ठण्डी स्लाइड को आँखो पर रखते हैं,10 मिनट बाद साफ पानी से आखों को लें धो ले, इसका प्रयोग लगातार करने से डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं।

धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें|ये 10 घरेलू उपाय धूप का कालापन हटाये

2.टमाटर

टमाटर में त्वचा को ब्लीच करने का गुण होता है, यह स्कीन को मुलायम करता है। टमाटर से यह डार्क सर्कल भी रिमूव होते है,इसके लिए एक टमाटर के रस में एक चम्मच नींबू का रस मिलायें आंखो के नीचे की त्वचा पर लगायें और 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें ऐसा रोजाना करने से डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं।

3.गुलाब जल

गुलाब जल से भी काली आंखों को ठीक किया जा सकता है,गुलाब जल आंखो को फ्रैश रखता है, इसके लिए  रूई को गुलाब जल में भिगो कर 10 मिनट आंखो  पर रखे, ऐसा लगातार करने से डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं।

4.ठण्डा दुध

ठण्डा दुध से भी डार्क सर्कल दूर होते हैं,इसके लिए रूई को ठण्डे  दुध में भिगो कर आंखो पर रखते हैं, 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लेते है, याद रहे डार्क सर्कल पूरी तरह से रूई से ढके हुए  होने चाहिए, ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं।

5.कोल्ड कंप्रेस 

कोल्ड  कंप्रेस डार्क  सर्कल कम करने के लिए उत्तम उपाय है, इसके लिए बर्फ या फ्रोजन मटर ले और कपड़े या टीसू में लपेट कर डार्क सर्कल पर हल्के हाथों से सेक करे, इसके अलावा ठंडे चम्मच का प्रयोग भी कर सकते हैं,चम्मच को फ्रिज मे रखे और फिर डार्क सर्कल पर सैक करे, ऐसा कुछ दिनों तक करने से डार्क सर्कल खत्म होते है।

6.योग और ध्यान

जब बात शरीर की हो तब हमारा ध्यान  योग की ओर आवश्य  जाता है, योग करने से शरीर का रक्त संचार बढता है और ध्यान से मन शांत होता है,एकाग्रता बढती है जिससे स्किन पर  निखार आता है और काले घेरे भी लाइट होने लगते है।

7.आलू का रस

आलू से काले घेरे कैसे हटाए? इसके लिए आलू को कदुकस रस निकाले और रूई की सहायता से डार्क सर्कल पर लगायें,10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें ऐसा करने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं।

8.संतरे के छिलके

संतरे के छिलके भी डार्क सर्कल कम करने के काम आते है,इसके लिए संतरे के छिलकों को सुखाकर चूर्ण बना लें, और गुलाब जल के साथ मिला कर पेस्ट बनाएं और डार्क सर्कल पर लगायें, 15 मिनट बाद साफ पानी से धो ले,ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से डार्क सर्कल कम हो जाते है।

9.बादाम का तेल

बादाम के तेल से भी डार्क सर्कल कम कर सकते है,इसके लिए रात को सोने से पहले बादाम के तेल की कुछ बूंदे लेकर डार्क सर्कल पर हलके हाथों से मसाज करें,ऐसा रोज करने से धीरे धीरे डार्क सर्कल कम हो जाते है।

10.टी बैग

टी बैग्स भी आंखो के डार्क सर्कल कम करने में मदद करते है,इसके लिए टी बैग को पानी में भिगो कर फ्रिज में रखे,ठन्डे टी बैग्स को आंखों पर रखे और 15 मिनट बाद साफ पानी से धो ले,ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से डार्क सर्कल कम हो जाते हैं।

11.लाइफस्टाइल

आजकल हर कोई अपनी लाइफ में इस कदर व्यस्थ है,ना तो समय पर खाना  खाते हैं और ना समय  पर सोते हैं,इस कारण नींद  पूरी नहीं हो पाती,जिससे आंखो के नीचे डार्क सर्कल आ जाते हैं।

इसके लिए अपना लाइफस्टाइल बदल कर और ब्यूटी  स्लिप अर्थात अच्छी नींद ले कर भी डार्क सर्कल खत्म कर सकते हैं।

Conclusion

उम्मीद करती हूं कि ankho ke niche dark circle hatane ke gharelu upay आपके लिए उपयोगी साबित हुए हैं।

अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज़ इसे आगे शेयर करें और अगर कुछ पुछना हो तो comment करें, धन्यवाद।

Leave a Comment