himalaya neem face pack 10 rs: चेहरे को किसी cleanser से wash कर कर himalaya neem face pack चेहरे और गर्दन पर लगाएं, आंखों और मुंह के आसपास के एरिया पर pack का इस्तेमाल ना करें।10-15 मिनट फेस मास्क सुखने के बाद गीले तौलिए या स्पंज से साफ कर पानी से धो ले। neem face pack को सप्ताह में एक बार को इस्तेमाल कर सकते है।
# himalaya neem face pack 10 rs
himalaya face pack pouch में नीम, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी के गुण पाए जाते हैं, और तीनों साथ मिलकर त्वचा के pors को गहराई से साफ कर मुंहासों (pimples) को दुबारा आने से रोकते हैं।
# Key Ingredients
वैज्ञानिक research और Ayurved के अनुसार नीचे दिए गए तथ्यों का समर्थन करते हैं।
हिमालय नीम फेस वाश के फायदे और नुकसान:सही यूज से मिलते हैं ये 11 फायदे
1.Neem
आयुर्वेद मे नीम का उपयोग सदियों से होता आ रहा है क्योंकि नीम में antibacterial, antifungal, और anti-inflammatory प्रोपर्टीज पायी जाती है।
नीम त्वचा की सूजन कम करता है,और रोम छिद्रों को साफ कर भविष्य में होने वाले मुंहासों (acne) को आने से रोकता हैं।
2.Turmeric
हल्दी में antioxidant, इंफ़्लेमेटरी और antibacterial गुण होते हैं इसलिए हल्दी को एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी अपने आप में एक औषधि है, यह त्वचा की सूजन को कम करती है और त्वचा की रंगत को निखार कर दाग धब्बों को दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद भी करती है।
3.Multani mitti
Himalaya face pack sachet में मुल्तानी मिट्टी को भी मिलाया गया है और सभी जानते हैं मुल्तानी मिट्टी स्किन से अतिरिक्त ऑयल स़ोख कर त्वचा को क्लीन करती है,और dead skin को हटाकर एक्सफोलिएशन का काम भी करतीं हैं ।
4.Conclusion
himalaya face pack केवल 10rs में मिल जाता है जो नीम, हल्दी और मुल्तानी मिट्टी के अलावा कुछ अन्य जड़ी बूटी से मिलकर बना एक प्राकृतिक फेस पैक है, जो त्वचा को निखार कर, त्वचा संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है।