कोलगेट से गर्दन कैसे साफ करें?| kali garden saaf karen ke 6 secret

Colgate se garden kaise saaf karen: आइए जानते हैं की कोलगेट से गर्दन कैसे साफ करें  (how to get rid of dark neck with toothpaste)

जिस तरह आप चेहरे की त्वचा की खास देखभाल करते हैं ब्यूटी पार्लर जाते हैं घरेलू (homemade face pack) फेस पैक लगाते हैं मॉइश्चराइजर का भी पूरा ध्यान रखते हैं।

ठीक उसी तरह गर्दन को को भी खास देखभाल की जरूरत होती है।

लेकिन इतना ध्यान गर्दन की त्वचा पर नहीं देने के कारण गर्दन की त्वचा बेजान हो कर काली पड़ने लगती है।

उपर से प्रदुषित वातावरण और सुर्य की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने के कारण गर्दन अपनी रंगत खोने लगती है।

अगर आपकी त्वचा भी धूप की वजह से काली हो गई है तो इस आर्टिकल को पढ़ें।

धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें|ये 10 घरेलू उपाय धूप का कालापन हटाये

कुछ मामलों में हाइपरपिग्मेंटेशन के कारण गर्दन पर काले धब्बे आ जाते हैं इसका कारण हार्मोन्स में परिवर्तन भी हो सकता है।

अगर गर्दन पर आये काले धब्बों का कारण हार्मोन्स में बदलाव हैं तो डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

लेकिन अगर ये काले धब्बे गर्दन की सही देखभाल न करने की वजह से हुए हैं तो अब आपको काली गर्दन छिपानी नहीं पड़ेगी, यहां कुछ इफेक्टिव घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं colgate se kalapan kaise dur kare.

कोलगेट से गर्दन कैसे साफ करें?-Colgate se garden kaise saaf karen

तो आइए जानते हैं कि कोलगेट से गर्दन कैसे साफ करें (kali gardan kaise saaf karen)

1.टूथपेस्ट और नींबू-colgate and lemon for dark neck

lemon and toothpaste for dark neck पैक को तैयार करने के लिए एक बाउल में एक चम्मच टूथपेस्ट और एक चम्मच नींबू का रस लेकर अच्छी तरह मिलाएं और काली गर्दन (dark neck) पर अप्लाई करें और 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।

कोलगेट  मृत त्वचा से छुटकारा दिलाती है और गंदगी को हटाकर त्वचा को अंदर तक पोषण प्रदान करती है।

नींबू गर्दन के कालेपन से छुटकारा दिलाकर त्वचा में चमक लाने का काम करता है क्योंकि नींबू में स्किन ब्लीचिंग के गुण होते हैं। टूथपेस्ट में स्किन  व्हाइटनिंग के गुण होते हैं।

इसलिए टूथपेस्ट और नींबू का पैक black neck से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं तो इस प्रकार अपने जाना कि kali gardan kaise saaf karen.

इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार करने से काली गर्दन से मिनटों में छुटकारा पा सकते हैं।

2.कोलगेट नींबू और बेकिंग सोडा

इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच कोलगेट एक चम्मच नींबू का रस लेकर अच्छी तरह मिलाएं।

अब इसमें 1 टेबलस्पून बेकिंग सोडा मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर ब्लैक नेक (dark neck) पर अच्छी तरह अप्लाई करें और 15 मिनट बाद पानी से धो कर मॉइश्चराइजर लगाएं। इस प्रकार अपने जान लिया है कि गर्दन का कालापन कैसे दूर करें baking soda से।

इस होम रेमेडी को 15 दिन में एक बार  इस्तेमाल करने से काली गर्दन आसानी से साफ कर सकते हैं।

इस प्रकार मीठा सोडा (baking soda) से गर्दन का कालापन दूर कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें:

chawal ka face pack:पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,इस प्रकार करें चावल के फेस पैक का इस्तेमाल

हिमालय नीम फेस वॉश के नुकसान: सही उपयोग करने का महत्व

3.कोलगेट एलोवेरा जेल और बेकिंग सोडा(gardan kaise saaf karen)

इस पर को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच वाइट टूथपेस्ट एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर पेस्ट बनाएं।

इस तैयार मिश्रण को काली गर्दन (dark neck) पर अच्छी तरह लगाएं और 25 मिनट बाद किसी कपड़े से पोंछ कर हटाए और साफ पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।

इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करके गर्दन पर जमा मैल आसानी से हटा सकते हैं।

chehre ke baal kaise hataye:चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के 5 जबरदस्त घरेलू उपाय

4.कोलगेट चावल का  आटा बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर

इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच कोलगेट, एक चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर एप्पल साइडर विनेगर के साथ पेस्ट बनाएं।

और काली गर्दन पर अप्लाई करें और 25 मिनट बाद पानी से धो लें और गर्दन को मॉइश्चराइज करें।

बेकिंग सोडा गर्दन पर जमी मेल को हटाने में मदद करता है और चावल का आटा स्किन को वाइट करता है।

एप्पल साइडर विनेगर स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। और टूथपेस्ट डेड स्किन को रिमूव कर गर्दन के पीछे का कालापन मिनटों में साफ करता है।

5.कोलगेट कॉफी और हनी पैक 

इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच कॉफी पाउडर एक चम्मच हनी और एक चम्मच टूथपेस्ट लेकर अच्छी तरह मिक्स करें।

और गंदी गर्दन(dark neck) पर अप्लाई करें और 15 मिनट बाद कपड़े से पोंछ ले और मॉइश्चराइजर लगाएं।

 

इस पैक का हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करने से गर्दन का कालापन चुटकियों में साफ हो जाता है।

इस पैक में उपस्थित हनी गर्दन की त्वचा की नमी बनाए रखता है और कॉफी पाउडर डेड स्किन को रिमूव कर त्वचा को सफेद बनाता है।

अगर आपको मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक के बारे में अधिक जानना है तो इसे पढ़े।

मुल्तानी मिट्टी कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं।

6.कोलगेट बेंसन मुल्तानी मिट्टी और कच्चा दूध 

इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच बेसन, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच टूथपेस्ट,और एक चम्मच चंदन पाउडर का भी ले सकते हैं।

इन सब चीजों को दूध या गुलाब जल के साथ मिक्स कर पेस्ट बनाएं और मेली गर्दन (dark neck) पर अप्लाई करें और 25 मिनट बाद धो ले और मॉइश्चराइजर लगाएं।

इसका इस्तेमाल सप्ताह में 3 बार करने से  गर्दन पर जमी मेल से छुटकारा मिलता है और स्किन चमकदार और साफ हो जाती है।

Tips:- please केवल सफ़ेद कोलगेट का ही इस्तेमाल करें।

7.कोलगेट और एलोवेरा जेल(neck par kalapan kaise hataye)

इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच कोलगेट के साथ एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर काली गर्दन पर लगाएं ।

25 मिनट बाद धो लें और गर्दन को मॉइश्चराइज करें ।

इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार कर सकते हैं इस पैक के इस्तेमाल से काली गर्दन साफ होती है और गर्दन के त्वचा में चमक आती है।

इस पोस्ट में बताया गया है कि (  kali gardan kaise saaf karen) कोलगेट से गर्दन कैसे साफ कर सकते हैं।

उम्मीद करती हूं कि आप इस जानकारी के द्वारा गर्दन के पिगमेंटेशन को टूथपेस्ट (toothpaste) की सहायता से दूर कर सकते हैं और ब्लैक गर्दन से छुटकारा पा सकते हैं।

गर आपको मेरी यह जानकारी Colgate se garden kaise saaf karen अच्छी लगी हो तो प्लीज़ well icon press कर subscribe करें और इसे जरूर से social media पर शेयर करें,

धन्यवाद।

20 मिनट में गर्दन का कालापन कैसे दूर करें

इसके एक बाउल में एक चम्मच टूथपेस्ट और एक चम्मच नींबू का रस लेकर अच्छी तरह मिलाएं और काली गर्दन (Dark Neck) पर अप्लाई करें और 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।

गर्दन काली क्यों हो जाती है ?

कुछ मामलों में हाइपरपिग्मेंटेशन के कारण गर्दन पर काले धब्बे आ जाते हैं इसका कारण हार्मोन्स में परिवर्तन भी हो सकता है अगर गर्दन पर आये काले धब्बों का कारण हार्मोन्स में बदलाव हैं तो डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
लेकिन कुछ मामलों में यह गर्दन की सही देखभाल नहीं होने के कारण भी गर्दन काली हो जाती है ।

कोलगेट से गर्दन कैसे साफ करें?

इस पैक को तैयार करने के लिए एक बाउल में एक चम्मच टूथपेस्ट और एक चम्मच नींबू का रस लेकर अच्छी तरह मिलाएं और काली गर्दन (Dark Neck) पर अप्लाई करें और 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।

पसीने से काली हुई गर्दन को कैसे ठीक कर सकते हैं?

इसके लिए एक कटोरी पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच नींबू का रस लेकर मिक्स कर इफेक्टिव स्थान जैसे गर्दन, कोहनी और घुटनों पर लगाने से पसीने काली हुई त्वचा साफ हो जाती है।

Leave a Comment