सनटैन कैसे रिमूव करें ?
How to remove tan from face in one day in hindi– गर्मियां आते ही सभी को सन टैन की चिंता सताने लगती हैं क्योंकि सूरज की तेज धूप आग बरसती प्रतीत होती है।सूरज की हानिकारक यूवी किरणें स्किन को रूखी और बेजान बना रही है।और सबसे ज्यादा चिंता सन टैन से खुद को बचाए रखने की होती है।suntan से बचने के लिए सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल करते हैं,छाता लेकर बाहर जाते है।
लेकिन यह सब सुरक्षित उपाय करने के बाद भी स्किन टैन हो जाये तो,क्या आप सब भी इसी तरह परेशान है,कि चेहरे से एक दिन में सन टैन कैसे खत्म कर सकते हैं(How to remove tan from face in one day in hindi) तो अब घबराने की आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि आज मै आपको ऐसे इफेक्टिव होमरेमडिज और ब्यूटी टिप्स बताऊंगी जिनका इस्तेमाल करके आप चेहरे से एक दिन में सन टैन कैसे खत्म कर सकते है जानेगे।
तो चलिये जानते हैं।
Sun tan हटाने के घरेलू उपाय
1.दूध और चावल का आटा पैक(milk and rice flour pack)
milk and rice flour pack बनाने के लिए एक बाउल में दो चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें आवश्यकता अनुसार ठण्डा कच्चा दुध(raw milk) मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनायें और इस पेस्ट को tan वाले फेस(जहाँ टैन हो) पर लगायें और लगभग एक घंटे बाद साफ पानी से धो लें।
सभी जानते हैं कि चावल का आटा त्वचा को साफ(bright) करता है और दूध स्किन का टोन सुधार ही है साथ ही स्किन एक्सफोलिएटिग का काम भी करता है।
इस face pack(फेस पैक) का इस्तेमाल सप्ताह में एक या दो बार तक कर सकते है ।
2.केसर और दुध पैक (saffron and milk pack)
saffron and milk pack का पैक बनाने के लिए केसर की 3-4 पत्तियां लेकर कच्चे दुध (raw milk ) में आधा घंटा भिगो कर रख दे,
आधे घंटे बाद इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर 2-3 घन्टे छोड़ दें,उसके बाद ठण्डेपानी से धो लें।
सभी जानते हैं कि केसर (saffron) त्वचा को निखारने का काम करती है और दूध स्किन की dullness को ठीक करता है।
इस पैक का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।
3.बेसन और हल्दी पैक (gram flour and termrice face pack)
बेसन और हल्दी पैक बनाने के लिये एक बाउल में दो चम्मच बेसन,चुटकी भर हल्दी ले और 4-5 बूँदें नींबू का रस ले अब इस मिश्रण में ज़रूरत के हिसाब से दुध डालकर स्मूथ पेस्ट बनायें।
अब इस पैक को चेहरे और जहाँ सुर्य से टैन हो चुकी त्वचा पर लगायें और आधा घंटा बाद साफ पानी से धो लें ।यह पैक धूप से जली हुई त्वचा को ठीक करने में मदद करता है।बेसन, हल्दी और नींबू त्वचा की रंगत को हल्का करते हैं और दुध त्वचा की dullness खत्म करता है।
इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में अधिकतम दो बार तक कर सकते है।
4.नींबू और शहद पैक (Lemon juice and honey face pack)
नींबू और शहद पैक बनाने के लिए एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगायें और एक घंटे के बाद ठण्डे पानी से धो लें।
सभी जानते हैं कि नींबू स्किन को ब्लीच करने का प्राकर्तिक गुण होता है और शहद त्वचा को मोइश्चराइज करता है।
इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में तीन से चार बार तक कर सकते हैं ।
5.तरबूज के रस का पैक( watermelon face pack )
तरबूज के रस को फेस पर रूई की सहायता से लगायें, सुखने पर दुबारा से लगायें और एक घंटे के बाद ठण्डे पानी से धो लें।
तरबूज का रस स्किन को bright करने के साथ ही सनबर्न भी remove करता है।
इसका इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।
6.शहद और पपीता पैक(honey and papaya face pack)
शहद और पपीता पैक बनाने के लिये पके हुए पपीते का एक टुकड़ा लेकर मसल लें और एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर ले और सन टैन वाले स्थान पर लगायें और आधा घंटा बाद गुनगुने पानी से धो लें।
यह पैक स्किन से टैन खत्म करता है सभी जानते हैं कि पपीते में मौजूद एंजाइम त्वचा से टैन हटाने में मदद करता है और शहद त्वचा को मोइश्चराइज कर मुलायम बनाता है।
इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार तक कर सकते है।
Read more:-
7.ओट्स और बटर मिल्क पैक (oats and buttermilk pack)
ओट्स और बटर मिल्क पैक बनाने के लिये एक बाउल में दो चम्मच oats (जई) लेकर
उसे चार चम्मच बटर मिल्क (छाछ) में 30 मिनट के लिए भिगो दे,उसके बाद इसे अच्छी तरह मिलाकर इफेक्टिव स्थान पर लगायें और एक घंटे बाद हाथो को गीला कर धीरे धीरे सक्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें।
यह फेस पैक सन टैन को हल्का करता है और मृत त्वचा ( dead skin ) हटाकर स्किन टोन को सुधारने है।
इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक या दो बार तक कर सकते है।
8.बादाम फेस पैक( almond pack )
बादाम फेस पैक बनाने के लिए 4-5 बादाम रात भर पानी में भिगो कर रख दे,सुबह इन्हे छील कर अच्छी तरह स्मूथ पेस्ट बना लें और इसमें 4-5 बूंदे चंदन का तेल मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगायें और एक घंटे के बाद गुनगुने पानी से सक्रब करते हुए धो लें।
यह फेस पैक immediately सन टैन remove करता है।
इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार तक कर सकते है।
Read more:-
9.चंदन और गुलाब जल पैक (sandalwood and Rose water pack)
How to remove tan from face in one day in hindi के अनुसार चंदन और गुलाब जल पैक बनाने के लिये एक बाउल में दो चम्मच चंदन पाउडर लेकर आवश्यकता अनुसार गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनायें, (पेस्ट अधिक पतला नही बनायें वरना टिकेगा नहीं ) प्रभावित स्थान पर अच्छी तरह लगाकर रखें और एक घंटे बाद ठण्डे पानी से धो लें।
यह पैक त्वचा की गर्मी को शांत करता है और स्किन सन टैन हटाकर त्वचा को गोरा बनाता है।
इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक या दो बार तक कर सकते है।
10.खीरा और दूध (cucumber and milk face pack)
खीरा और दूध का फेस पैक बनाने के लिये एक बाउल में दो चम्मच खीरे का रस लेकर उसमें दो चम्मच कच्चा दुध (raw milk) मिलायें और प्रभावित स्थान पर लगायें और सुखने एक घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें।
सभी जानते हैं कि खीरे और दुध में त्वचा को निखारने का नेचुरल गुण पाये जाते है इस फेस पैक का इस्तेमाल रोजाना कर त्वचा को naturally तरीके निखार सकते है।
11.टमाटर फेस पैक (tomato face pack)
टमाटर फेस पैक बनाने के लिये एक बाउल में दो- तीन चम्मच टमाटर का रस लेकर उसे प्रभावित स्थान पर लगायें और एक घंटे के बाद ठण्डे पानी से धो लें।
टमाटर में स्किन को ब्लीच करने का गुण होता है और टमाटर में लाइकोपेन केमिकल पाया जाता है जो त्वचा को सनबर्न से बचाने में मदद करता है।
इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार नियमित रूप से करने पर चेहरे के दाग धब्बे भी साफ हो जाते हैं और चेहरे पर ग्लो आता है।
12.आलू और नींबू का पैक (potato and lemon face pack )
How to remove tan from face in one day in hindi के अनुसार आलू और नींबू का पैक बनाने के लिए आलू को कदुकस रस निकाल ले अब 2-3 चम्मच आलू का जूस लेकर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले और सन टैन वाले स्थान पर लगायें और एक घंटे बाद ठण्डे पानी से धो लें।
आलू और नींबू दोनों में स्किन को ब्लीच करने का नेचुरल गुण पाये जाते है जो त्वचा के दाग धब्बे हटाकर स्किन टोन को सुधारते है।
इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार तक कर सकते है।
13.एलोवेरा और नींबू पैक ((alovera and lemon face pack )
एलोवेरा और नींबू पैक बनाने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जैल लेकर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलायें और सन टैन से प्रभावित स्थान पर लगायें और एक घंटे बाद ठण्डे पानी से धो लें।
यह फेस पैक त्वचा से सन टैन रिमूव करता है क्योंकि एलोवेरा त्वचा के लिये रामबाण औषधि है जो त्वचा की सभी समस्याओ का समाधान करती हैं।
इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार तक कर सकते हैं।
14.हल्दी और दूध फेस पैक (turmeric and milk face pack)
हल्दी और दुध फेस पैक बनाने के लिये एक बाउल में दो चम्मच कच्चा दुध( raw milk) लेकर उसमें एक चुटकी भर हल्दी मिलायें और प्रभावित स्थान पर लगायें और एक घंटे बादगुनगुने पानी से धो लें।
हल्दी में स्किन antiseptic के गुण पाये जाते है जो स्किन रिपेयरिंग का काम करता है और साथ ही दाग धब्बे हटाकर चेहरे को गलोइग बनाता है और दुध त्वचा की डलनैस पर काम करता है।
इस पैक का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।
15.मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल पैक (Multani Mitti and rose water pack)
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल पैक बनाने के लिए दो चम्मच मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल में भिगो कर आधा घंटा छोड़ दें और फिर अच्छी तरह मिक्स करें और चेहरे और प्रभावित स्थान पर लगायें और एक घंटे बाद ठण्डे पानी से धो लें।
यह फेस पैक सन टैन रिमूव करता है और रंग साफ करता है क्योंकि मुलतानी मिट्टी और गुलाब जल दोनो ही त्वचा को ठंडक देते हैऔर स्किन टोन निखारने में मदद करते है।
इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार तक कर सकते हैं।
आज मैंने आपको इस पोस्ट How to remove sun tan from face in one day in hindi में बताया कि किस तरह प्रकार एक दिन में सन टैन रिमूव कर सकते हैं और सनबर्न से छुटकारा पा सकते है।
मै उम्मीद करती हूँ कि आप सब को मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो प्लीज मेरी इस पोस्ट को आगे शेयर करे well icon को press करें और कुछ पूछना हो तो आप मुझे कमेन्ट भी कर सकते हैं,
धन्यवाद ।