proskire vitamin c serum लगाने से, 7 दिन मे लौटेगा चेहरे का नूर,झुर्रियों के साथ झाईंया भी होंगी गायब

proskire vitamin c serum benefits in hindi:प्रोस्कायर विटामिन सी सीरम एक anti-aging सीरम है, जो चेहरे पर उम्र के साथ आने वाले दाग-धब्बों कम करता है।

यह सीरम बहुत ही light weight है और जल्दी से त्वचा में एब्जॉर्ब हो जाता है,यह बिल्कुल भी चिकना और चिपचिपा नहीं है।

Proskire 10% Advance Vitamin C Serum एक स्किन केयर प्रोडक्ट है, इसे indian skin टोन को ध्यान में रखकर बनाया गया है यह त्वचा से दाग-धब्बों (dark spots), पिगमेंटेशन (pigmentation) और रिंकल्स को हटाकर चेहरे को चमकदार बनाती है।

आज इस आर्टिकल में proskire vitamin c serum ke fayde in hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1.Proskire serum use in hindi

चेहरे पर Proskire सीरम का उपयोग करने से पहले चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से क्लीन कर लेना चाहिए, फिर प्रोस्कायर विटामिन सी सीरम की बोतल को अच्छी तरह हिलाएं और फेस सीरम की 4-5 बूंदें लेकर अपने चेहरे पर लगाएं , सीरम को अच्छे से त्वचा में एब्जॉर्ब होने दे।इस सीरम का असर चेहरे पर लगभग 7 दिन में दिखाई देने लगता है।

2.proskire vitamin c serum ke fayde 

proskire vitamin c serum ke fayde के फायदे तो अनगिनत है उनमें से कुछ इस प्रकार है।

1.प्रोस्कायर face सीरम त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करती है।

2.यह विटामिन सी सीरम चेहरे की झाईंयों (pigmentation) को कम करने में मदद करती है।

3.प्रोस्कायर विटामिन सी सीरम में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाये जाते हैं,जो चेहरे के मुंहासों (acne), सुर्य की हानिकारक किरणों,सनबर्न और त्वचा के टोक्सिन से लडने मे मदद करते है।

4.Vitamin c serum त्वचा पर आने वाली उम्र की रेखाओं की रफ्तार को धीमे करती है।

5.Proskire 10% Advance Vitamin C Serum चेहरे को चमकदार और मुलायम बनाती है।

6.प्रोस्कायर सीरम त्वचा के मेलानिन के स्तर को कम कर चेहरे की रंगत को सुधारती है।

7.यह सीरम चेहरे को दाग-धब्बों से मुक्त कर त्वचा को हाइपर पिगमेंटेशन, और रेडनेस से भी बचाती है।

8.प्रोस्कायर विटामिन सी सीरम all skin types और tones के लिए सुरक्षित है।

9.प्रोस्कायर सीरम में पपीता में पाया जाने वाला पापेन एंजाइम (papain Enzyme) त्वचा को heal कर कोलेजन निर्माण की रफ्तार बढ़ाकर त्वचा को healthy,हाइड्रेट और लचीलेपन को बनाए रखने में मदद करती है।

9.proskire vitamin c serum त्वचा को एक समान रंगत प्रदान करती है।

10.यह सीरम स्किन को इरीटेट नहीं करती।

11.यह विटामिन सी सीरम त्वचा को बाहर के दुषीत वातावरण बचाती है।

12.Proskire 10% Advance Vitamin C Serum त्वचा के open pores कम करती है।

13.प्रोस्कायर glow  सीरम असमान त्वचा को एक समान करती है।

3.proskire vitamin c serum ingredients

प्रोस्कायर विटामिन सी सीरम (proskire vitamin c serum) में

विटामिन सी (Vitamin C)

हयालूरोनिक एसिड (hyaluronic Acid)

फेरुलिक एसिड (Ferulic acid)

पपीता की गुण(Papaya Fruit Extract) और मंदारिन ऑरेंज (Mandarin Orange) की खुबियां पायी जाती है।

4.Proskire Vitamin C Serum price

Proskire विटामिन सी सीरम को online आसानी से खरीदा जा सकता है।

Amazon पर कुछ डिस्काउंट के साथ इस समय 425rs में उपलब्ध है, और flipkart पर भी 425 में ही मिल रहा है।

Disclaimer:

proskire vitamin c serum benefits in hindi की कुछ शब्दों में बात करें, तो यह त्वचा से झुर्रियां, झाईंया, काले दाग-धब्बे हटाता है,कोलेजन बढ़ाकर त्वचा को हेल्दी और स्मूथ बनाता है।

अगर आपको मेरी यह पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो, प्लीज़ इसे शेयर करें, धन्यवाद।

Leave a Comment