skin care in the rainy season in Hindi
rainy season skin care जहां एक ओर भीषण गर्मी के बाद मानसून आने पर गर्मी से राहत मिलती है।
सुहानी हवाएं चलने लगती है । वातावरण खुशनुमा होने लगता है चारों ओर हरियाली नजर आने लगती है।
वहीं तापमान में गिरावट आने के साथ ही वातावरण में नमी का स्तर बढ़ने लगता है।
बरसात का मौसम (rainy season skin care) अपने साथ स्किन से संबंधित समस्याएं लेकर आता है।
जैसे जैसे वातावरण में नमी का स्तर बढ़ने लगता है वातावरण और त्वचा का तालमेल बिगड़ने लगता हैौ और आपकी त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है।
इन सब समस्याओं से निपटने के लिए त्वचा को अतिरिक्त देखभाल ( rainy season skin care) की जरूरत होती है।
तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा को बारिश के दिनों (rainy season) में अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए आज मैं मानसून यानी बारिश में त्वचा की देखभाल के लिए कुछ होममेड स्क्रब बता रही हूं, जिन्हें अपनाकर आप त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएं रख सकते हैं। और बरसात का आंनद भी ले सकते हैं।तो चलिए शुरू करते हैं।
Monsoon skin care|बारिश के दिनों में त्वचा की देखभाल कैसे करें
इसे भी पढ़ें:-how to make sunscreen at home with natural ingredients in hindi
बारिश के दिनों में त्वचा को देखभाल (monsoon skin care) की अधिक जरूरत होती है क्योंकि बारिश के मौसम में वातावरण में मौजूद नमी के कारण त्वचा चिपचिपी और बेजान होने लगती है।
इसलिए बरसात के दिनों में त्वचा से ब्लेकहेडस और अतिरिक्त तेल हटाकर भक्ति त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करें।
मानसून में फायदा करेंगे होममेड स्क्रब
Rainy season skin care होममेड स्क्रब त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए क्लीन और एक्सफोलिएट करते हैं तो आइए जानते हैं होममेड स्क्रब कैसे तैयार करें।
Lemon and Sugar scrub|नींबू और चीनी का स्क्रब कैसे बनाएं
नींबू और चीनी स्क्रब को बनाने के लिए एक कप चीनी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और अब इसमें एक नींबू का रस मिलाएं, अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने पर हाथों को हल्का गीला कर मसाज करते हुए छुड़ाएं और नॉर्मल पानी से धो लें।
होममेड स्क्रब का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
Coffee scrub|काॅफी स्क्रब कैसे बनाएं
काॅफी स्क्रब को बनाने के लिए चार चम्मच coffee पाउडर में आवश्यकतानुसार नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं और अब चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं लगभग 5 मिनट मसाज करने के बाद 15 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें इस
होममेड स्क्रब का सप्ताह में दो बार प्रयोग कर सकते हैं।
मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी यह पोस्ट rainy season skin care आप सब के लिए मददगार साबित हुई है तो प्लीज़ इसे social media पर शेयर करें और well icon press कर suscribe भी करें।
धन्यवाद।