14 best diy face pack for glowing skin-अपनी स्किन टाइप के अनुसार ऐसे बनाए फेस पैक,पाएं सोने सी निखरी त्वचा

best diy face pack for glowing skin: फेस पैक चेहरे की चमक बढाने के साथ ही त्वचा को स्वस्थ रखने में भी अहम भूमिका निभाता है।

लेकिन किसी भी फैस पैक का इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा की प्रकृति की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

तो आज मैं आपको homemade face pack for glowing skin in hindi के द्वारा बताते हैं कि अपनी स्किन टाइप कैसे पहचाने

आज मैं आपको स्किन टाइप के अनुसार गोरा होने के लिए फेस पैक के बारे में बताउंगी।
कि घरेलू फेस पैक कैसे बनाएं । जिनके इस्तेमाल से आप घर पर ही फेस  को ग्लोइंग और चमकदार बना सकते हैं साथ ही स्किन टाइप परीक्षण का तरीका भी बताउंगी तो चलिये शुरू करते है ।

Table of Contents

स्किन टाइप कैसे पता करें-skin type kaise jane

स्किन टाइप का पता  सुबह नींद से उठते ही करना चाहिए।
-इसके लिए आइना सामने खड़े होकर चेहरे को ध्यान से देखना चाहिए।
-अपने चेहरे के pores को देखे कि वे बंद है और चिपचिपे है,और जानने की कोशिश करे की क्या ब्लैकहैड्स हैं यदि हाँ तो आपकी स्किन टाइप ऑयली है।
-नार्मल और सेंसिटिव स्किन टाइप यह जानने के लिए अपनी eyebrows के बीच में x का निशान बनायें।
-अगर कुछ समय तक redness रहती हैं तो आपकी स्किन नार्मल के साथ ही सेंसिटिव भी हैं।

best diy face mask for glowing skin-घरेलू फेस पैक बनाने का तरीका

best diy face pack for glowing skin in hindi के अनुसार त्वचा का टाइप कोई भी हो,त्वचा की देखभाल के लिए 3 स्टेप अति आवश्यक है ।
1.क्लीनिंग
2.हाइड्रेटिग
3.एक्सफोलिएटिग
इसलिए समय समय पर cleaning, hydrating और exfoliating जरूर करें ।
 आज मै  इस पोस्ट best diy face pack for glowing skin in hindi  के द्वारा dry skin, oily skin और normal skin टाइप के  अनुसार फेस पैक के बारे मे बताउंगी।

रुखी त्वचा की क्लीनिंग-how to clean dry skin face

-dry skin होने पर दिन में एक या दो बार तक फेस वाॅश कर सकते है जो क्रीम बेस्ट हो।
-इसके अलावा  यदि स्किन ड्राई होने के साथ ही सेंसिटिव भी हैं तो ग्लिसरीनयुक्त फेस वाॅश का इस्तेमाल करना चाहिए।
-जो केमिकल फ्री हो,वैसे नारियल या बादाम का तेल रुखी त्वचा के लिए natural  कलींजर है।

1.ड्राई स्किन के लिए घरेलू फेस पैक-best diy face pack for dry skin

-dry skin में कोई चमक नहीं होती। यह रुखी सुखी और बेजान  लगती है।
-इसके लिए इन फेस पैक का इस्तेमाल कर त्वचा में निखार के साथ चमक भी ला सकते हैं तो आइये जानते है
1.ऐवोकैडो फेस पैक-avocado face pack for dry skin 
-इसके लिए ऐवोकैडो के गुदे को मसल कर चेहरे पर लगायें।
-10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
-इस फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन निखरी और चमकदार बनती हैं।

2.multani mitti face pack for dry skin

-मुल्तानी मिट्टी फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मुलतानी मिट्टी में एक चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच शहद लेकर दूध के साथ पेस्ट बनाएं चेहरे और गर्दन पर लगायें।
-15-20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
-इस पैक के रेगुलर इस्तेमाल से त्वचा को पोषण मिलता है।
-डैड स्किन रिमूव होती है और चेहरे पर चमक आती है।
-इसमें मौजूद शहद स्किन को मोइश्चराइज करता है जिससे त्वचा मुलायम बनती है।

3.बादाम का फेस पैक फोर ड्राई स्किन-almond face pack

-बादाम फेस पैक बनाने के लिए 1चम्मच पीसा बादाम,1चम्मच जौ का आटा, 1/2 चम्मच शहद मे आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर पेस्ट बनायें।
-चेहरे पर लगायें और 15 मिनट बाद साफ पानी से धो ले।
-यह फेस पैक चेहरे के ऑयल को balance करता है। जिससे रुखी त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।
-त्वचा की ड्राईनेस खत्म होती हैं।

4.अंडे का फेस पैक फोर ड्राई स्किन- egg face mask

-अण्डे का फेस पैक बनाने के लिए 1अंडे की जर्दी में 1/2 चम्मच शहद और 1/2 चम्मच  जौ का आटा मिलाकर पेस्ट बनायें।
-चेहरे पर लगायें और सुखने पर साफ पानी से धो लें।
-इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे की dryness खत्म होती हैं और चेहरे पर चमक आती है।

5.आलू का फेस पैक फोर ड्राई स्किन-आलू का फेस पैक कैसे बनाएं

-आलू का फेस पैक बनाने के लिए 1चम्मच कसा हुआ आलू लेकर उसमें 1/2 चम्मच दही और आधा चम्मच शहद मिलायें।
-फेस पर लगायें और 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
-इसके निरन्तर प्रयोग से चेहरे की dryness खत्म होती है।
-आलू त्वचा का रंग निखारता है और दही और शाहद त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते है।

2.तैलीय त्वचा के लिए घरेलू फेस पैक-best diy face pack for oily skin

-ऑयली स्किन को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती हैं क्योंकि स्किन में ऑयल का सीबम अधिक होता है।
-ऑयल पर धुल जल्दी चिपकती जिस कारण pores बंद हो जाते हैं। जो एक्ने और ब्लैकहैड्स का कारण बनते हैं।
-oily skin से छुटकारा पाने के लिए इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1.tomato फेस पैक-टमाटर का फेस पैक कैसे बनाएं

-टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच टमाटर का रस और 1चम्मच खीरे का रस लेकर अच्छी तरह मिलायें।
-इसे चेहरे और गर्दन पर लगायें।15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
-यह फेस पैक स्किन को नेचुरल तरीके से ब्लीच करता है skin pores को छोटा करता है।
-इस पैक के रेगुलर इस्तेमाल से त्वचा गोरी बनती है।

2.खीरे का फेस पैक-खीरे का फेस पैक कैसे बनाएं

-खीरे का फेस पैक बनाने के लिए 1चम्मच खीरे का रस लेकर उसमें 1चम्मच ऐलोवेरा जेल अच्छी तरह मिलाएं।
-चेहरे और गर्दन पर लगायें।
-20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
-यह फेस पैक चेहरे से अतिरिक्त ऑयल और गंदगी को हटाता है।
जिससे एक्ने की समस्या दूर होती है।
-डार्क स्पॉट्स और टैनिंग से भी छुटकारा मिलता है।
-इस फेस पैक को इस्तेमाल कर सकते हैं।
-इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा ग्लोइंग और चमकदार बनती है।
3.ओटमील फेस पैक |oatmeal face pack
-ओटमील (पानी के साथ उबाला ओट्स) फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच ओटमील लेकर उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
 -चहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
-यह फेस पैक चेहरे के दाग धब्बे हटाकर त्वचा का रंग साफ करता है।
-इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह दो बार कर सकते हैं।

4.बेसन फेस पैक-gram flour face pack

-बेसन फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन 2 चम्मच दही और 1 चम्मच गाजर का रस लेकर पेस्ट बना लें।

-इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं ‌

-20 मिनट बाद साफ पानी से धो।
-यह फेस पैक चेहरे को फेयर और चमकदार बनाता है।
-बेसन से स्किन एक्सफोलिएट होती है और यह चेहरे से अतिरिक्त ऑयल हटाता है।

नॉर्मल स्किन के फेस पैक कैसे बनाएं-normal skin face pack

normal skin सबसे अच्छी मानी जाती है लेकिन देखभाल की जरूरत तो इसे भी होती हैं वरना normal skin पर झुर्रिया  जल्दी आ जातीं हैं ।

1.कैलामाइन फेस पैक कैसे बनाएं

-कैलामाइन फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच कैलामाइन पाउडर 2 चम्मच बटर मिल्क को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बनायें।
-चेहरे और गर्दन पर लगायें 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
-इस फेस पैक इस्तेमाल से स्किन मोइश्चराइज होती हैं और चेहरे पर चमक आती हैं।

2.पपीता फेस पैक-papaya face pack

-पपीता फेस पैक बनाने के लिए पपीते को मसल कर चेहरे पर लगायें,15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
-इस फेस पैक से चेहरे के काले दाग धब्बे हल्के होकर धीरे-धीरे साफ हो जाते हैं और त्वचा गोरी और चिकनी बनती हैं।
3.बेसन फेस पैक |gram flour face pack
-बेसन फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच  कच्चा दुध और 1 नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनायें।
 -चहरे पर लगायें ,15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
-इसके इस्तेमाल से डेड स्किन रिमूव होती है। और चेहरे पर निखार आता है।
-इस फेस पैक इस्तेमाल सप्ताह में दो बार ही करें।

सनबर्न हटाने के घरेलू फेस पैक -face pack for suntan remove at home

अक्सर धूप और गर्मी के कारण स्किन टोन डार्क हो जाती है इसे ही सनबर्न कहते हैं ।
1.कच्चा दुध फेस पैक-kacha dudh face pack
-kacha dudh face pack बनाने के लिए 3-4 स्पून कच्चा दुध ले।
-इसे रूई की सहायता से प्रभावित स्थान पर लगायें।
-15-20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।यह नुस्खा सनबर्न हटाने में मदद करता है।

2 .चंदन फेस पैक कैसे बनाएं-sandal wood face pack

-चंदन फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच मक्का का आटा लेकर उसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनायें।
-चेहरे और गर्दन पर लगायें,।
-20 मिनट बाद साफ पानी से धो।
-इससे धूप से काली त्वचा साफ होती है और त्वचा में निखार आता है।
Note:-बताये गये सभी face pack सप्ताह में कम से कम दो बार use कर सकते हैं।
इस पोस्ट best diy face pack for glowing skin  में उपर बताये गये फेस पैक का इस्तेमाल अगर आप अपनी स्किन टाइप  के अनुसार करते हैं तो result आवश्य मिलता है ।
I hope आप सब को मेरी यह पोस्ट पंसद आई है तो प्लीज इसे social media पर जरूर शेयर करे ,कमेन्ट करे धन्यवाद ।

Leave a Comment