Chawal ka face pack:चावल का फेस पैक त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकता है अगर इसे मेरे द्वारा बताइए तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो डार्क सर्कल,पिगमेंटेशन,झुर्रियो से छुटकारा पा सकते हैं।
Chawal ka face pack:हर समस्या का समाधान है, तो आज किचन में मौजूद चावल की बात करते हैं और जानते कि चावल को किस प्रकार चेहरे पर इस्तेमाल करें,कि चेहरा खिल उठे।
,इस आर्टिकल में चावल के आटे का फेस पैक बनाने के विभिन्न तरीकों के साथ ही chawal ka face pack lagane ke fayde के बारे में जानेंगे।
चावल का फेस पैक कैसे बनाएं
तो आइए सीखते हैं।chawal ke aate ka face pack kaise banaye
1.झुर्रियों के लिए फेस पैक
झुर्रियों को ठीक करने के लिए चावल का फेस पैक एक बड़ा चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें दो अण्डो का सफेद भाग मिलाकर अच्छी तरह से फेट कर गाढा पेस्ट बना कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं, सूखने पर धो लें।
इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह दो बार तक कर सकते हैं।
2.ऑयली स्किन के लिए राइस फेस पैक
ऑयली स्किन के लिए चावल फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें 2 चम्मच दही 1 चम्मच शहद 4-5 वूंद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें, चेहरे और गर्दन पर लगाएं,15 मिनट बाद नार्मल पानी से धो ले।
3.डार्क सर्कल्स कैसे हटाए
चावल डार्क सर्कल्स के लिए बहुत अच्छा है? इसे बनाने लिए एक चम्मच चावल और एक चम्मच गेहूं का आटा लेकर उसमें आधा चम्मच टमाटर का रस और आधा चम्मच आलू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं,आंखों के काले घेरों पर लगाएं।आंखों के उपर आलू की पतली स्लाइस रखें।
10 मिनट बाद धो लें, इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार तक कर सकते हैं।
4.चेहरे को साफ और चमकदार कैसे बनाएं
चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें एक कप गर्म ग्रीन टी,(पहले से तैयार),एक चम्मच नींबू का रस,एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं, चेहरे और गर्दन पर लगाएं,20 मिनट बाद धो लें।
इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
5.चेहरे पर इवन स्किन टोन कैसे लाएं?
एक समान त्वचा के लिए चावल के आटे का फेस पैक अच्छा आप्शन है।
इसे बनाने के लिए एक चम्मच चावल आटा, एक चम्मच ओट्स, एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद लेकर अच्छी तरह मिलाएं। चेहरे और गर्दन पर लगाएं 15 मिनट बाद धो लें।
इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
6.चेहरे और गर्दन से तुरंत टैन कैसे हटाएं
चावल के आटे से चेहरे और गर्दन से तुरंत टैन हटा सकते हैं, इसे बनाने के लिए एक चम्मच चावल आटा,एक चम्मच चॉकलेट पाउडर लेकर दुध मिला कर पेस्ट बनाएं, चेहरे और गर्दन पर लगाएं,15 मिनट बाद धो लें।
इस पैक का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।
7.ब्लैक हेड्स हटाने के लिए चेहरे पर क्या लगाएं?
ब्लैकहेड्स दूर करने के लिये एक चम्मच चावल का आटा,एक चम्मच शहद लेकर कच्चे दूध के साथ पेस्ट बनाएं चेहरे पर लगाएं,15 मिनट बाद सर्कुलर मोशन में 2 मिनट तक स्क्रब करें, चेहरे को साफ पानी से धो लें।
इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
8.मुंहासों के लिए लिये फेस पैक कैसे बनाएं
पिंपल्स के लिए फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच चावल का आटा, चार बूंद अरंडी का (castrol oil) तेल और कुछ बूंदें गुलाब जल की लेकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं, चेहरे पर लगाएं,5 मिनट बाद धो।
इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार कर सकते हैं।
9.झाइयों के लिए फेस पैक कैसे बनाएं
झाईयों को दूर करने के लिए चावल का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें आधा चम्मच नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाए, चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करते हुए लगाएं,15 मिनट बाद चेहरा धो ले ।
इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं।
10.dead skin kaise hataye
चावल का फेस पैक चेहरे से डेड स्किन हटाने का बेस्ट तरीका है इसके लिये एक चम्मच चावल का आटा और दो चम्मच एलोवेरा जेल लेकर अच्छी तरह पेस्ट बनाएं।
चेहरे और गर्दन लगाए, 20 मिनट बाद पानी से धो लें।
इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
11.ड्राई स्किन के लिए फेस पैक कैसे बनाएं?
रूखी त्वचा के लिए चावल का फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच चावल का आटा, गुलाब जल और थोड़ा सा पिघला हुआ घी मिलाकर पेस्ट बनाएं,चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार कर सकते हैं।
chawal ka face pack lagane ke fayde
चावल का आटा (rice flour) त्वचा के लिए बहुत ही फायदमंद हैं। जैसे कि,
1.पिंपल(acne )प्रोब्लम्स कम होने लगती है।
2.झाईंया हल्की होने लगती है।
3. झुर्रियों से छुटकारा मिलता है।
4.दाग धब्बे ठीक होने लगते हैं।
5.त्वचा की रंगत सुधरने लगती है।
6.rice flour एजिंग प्रोसेस धीमा हो जाता है।
7.स्किन टैनिंग रिमूव होती है।
8.chawal ka atta धूप से हुए skin डैमेज को कम करता है।
9.चावल का आटा त्वचा के अतिरिक्त ऑयल को हटाता है।
10.चावल का आटा त्वचा को नुक़सान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स रक्षा करता है।
निष्कर्ष
उम्मीद करती हूं ये chawal ka face pack आपके लिए मददगार साबित हो तो प्लीज़ इसे social media पर share करें और well icon को press कर सब्सक्राइब करें,
धन्यवाद।