घर पर ही मिलेगा फेशियल हेयर से छुटकारा,जानिए अनचाहे बालों को हटाने के 5 जबरदस्त घरेलू उपाय

chehre ke baal kaise hataye:-चेहरे के अनचाहे बालों का सामना तो कहीं न कहीं हम सभी को करना ही पड़ता है। क्योंकि चेहरे पर अनचाहे बाल ( facial hair) सभी के होते हैं। और इस बात को झुठलाया भी नहीं जा सकता।

लेकिन कुछ लोगों के चेहरे पर बालों की ग्रोथ अधिक होती है और इनका colour भूरा या फिर काला होता है।

चेहरे पर अनचाहे बाल गालों ठुडी और मुंछो के रूप में आकर चेहरे की सुंदरता को बिगाड देते हैं इनको हटाने के लिए लड़कियां अक्सर पार्लर जाकर थ्रेडिंग या बेक्सिग का सहारा लेती है या फिर लेजर ट्रीटमेंट करवाती है।

लेकिन यह सभी तरीके बहुत ही painful और अस्थाई है साथ ही बहुत से पैसे भी बर्बाद  (wasting of money) होते हैं।

आपकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आज मैं आपके लिए चेहरे के बाल कैसे हटाए,अनचाहे बाल कैसे हटाएं, चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए और चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए  के बारे में घरेलू उपाय (home remedies) की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दुगीं और बताउंगी कि मुंह के अनचाहे बाल कैसे हटा सकते हैं ?

chehre ke baal kaise hataye

घरेलू उपायों से चेहरे के बाल हटाए हमेशा के लिए-Chehre ke baal kaise hataye gharelu upay

घरेलू उपायों को अपनाकर चेहरे के बालों को हमेशा के लिए हटा सकते हैं साथ ही टाइम और पैसे दोनों बचा सकते हैं जिससे आपके चेहरे पर रौनक और ग्लो दिखाई देता है। तो आइए जानते हैं कि चेहरे के बाल कैसे हटाए?

अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए के घरेलू उपाय इस प्रकार है

1.हल्दी और बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए

यदि आप भी हल्दी और बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए यह जानने के लिए उत्सुक हैं और  चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह नुस्खा मदद करेगा। तो जानते हैं। चेहरे पर से बाल कैसे हटाए।

* इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में दो चम्मच बेसन और आधा टेबलस्पून हल्दी डालकर कच्चे दूध या फिर पानी के साथ चिकना पेस्ट बनाएं।

* अब इस तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट छोड़ दे।

*  20 मिनट बाद हाथों को गीला कर स्क्रब करें, ध्यान रहे स्क्रब हल्के हाथों से ही करें और गुनगुने पानी से धो लें।

* अब चेहरे पर टोनर और मोइश्चराइजर आवश्य लगाएं, जिससे open pors फिर से बंद हो जाये।

इस facial hair पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक या दो बार ही करें। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे के बाल हमेशा के लिए हटा सकते हैं?

Read more:

कोलगेट से गर्दन कैसे साफ करें?| kali garden saaf karen ke 6 secret

2. हल्दी,दुध और पपीता मास्क से अनचाहे बाल हटाएं

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए दुध और पपीता मास्क एक बेहतरीन उपाय है इस मास्क के इस्तेमाल करने से चेहरे पर बाल जल्दी से वापस नहीं आते और त्वचा पर निखार भी आता है।

* इस मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में हल्दी और पपीता लेकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

* अब इसमें आवश्यकता अनुसार दूध मिलाकर गाढ़ा लेप तैयार करें अब इस तैयार मिश्रण को  अनचाहे बालों के उपर लगाएं।

*15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे उसके बाद हाथों को गीला कर कुछ देर हल्के हल्के स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें फिर कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं।

* हल्दी और पपीता में बालों को कमजोर करने के गुण होते हैं जो बालों की ग्रोथ को रोकते हैं ‌

* इस उपाय को सप्ताह में दो बार करने से  प्राकृतिक रूप से चेहरे के अनवांटेड हेयर से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं

इसे भी पढ़ें:-

धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें|ये 10 घरेलू उपाय धूप का कालापन हटाये

3.केला और ओटमील से chehre se bal kaise hataye

* चेहरे के बाल हमेशा के लिए हटाने में  (दलिया) ओटमील और केला  से बना पैक बहुत ही अच्छा होममेड पैक है और बनाने में भी आसान है।

* इस घरेलू मास्क को बनाने के लिए एक बाउल लेकर उसमें 1/2 चम्मच ओटमील और आवश्यकता अनुसार पक्का हुआ केला डालकर कर पेस्ट बना लें।

* तैयार मिश्रण को अपने फेशियल हेयर पर लगा कर 15 मिनट छोड़ दे।

*15 मिनट बाद हल्के हाथों से पानी की मदद से छुड़ाए, कभी भी रगड़ कर ना छुड़ाए इससे त्वचा डेमेज हो सकती है।

* इसमें दलिया(ओटमील )चेहरे के अनचाहे बालों और मृत त्वचा (dead skin) को हटाने का काम करता है।

* पक्का हुआ केला एक अच्छे मॉइश्चराइजर का काम करता है।

* इस नुस्खे का प्रयोग वीक  में  2 बार तक कर सकते हैं।

4. बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए- बेसन, हल्दी और नारियल तेल से अनचाहे बाल हटाएं।

* चेहरे के अनचाहे बालों को जड़ से हटाने में बेसन हल्दी और नारियल तेल का मास्क बेहद आसान और कारगर उपाय है।

* इस मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच बेसन आथा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नारियल तेल लेकर मिक्स कर उसे कच्चे दूध (raw milk) के साथ गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

* अब इस तैयार मिश्रण को अनवांटेड हेयर पर लगा कर 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे।

* 15 मिनट बाद हाथों को हल्का गीला कर उंगलियों को गोल घुमाते हुए धीरे-धीरे छुड़ाए।

*  इससे चेहरे के अनचाहे बाल बत्ती के रूप में निकल जायेगे साथ ही मृत त्वचा (dead skin) भी साफ जायेगी और फेस पर चमक आ जाएगी।

* इसका प्रयोग सप्ताह 2  बार तक कर अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

* अगर किसी चीज से एलर्जी हो तो प्लीज़ पेच टेस्ट जरूर करें।

* कभी भी मास्क को जोर से रगड़ कर साफ़ न इससे त्वचा डेमेज हो सकती है।

* हर बार मास्क उतारने के बाद मोइश्चराइजर का प्रयोग जरूर करें।

5.कोलगेट से अनचाहे बाल कैसे हटाये-everyuth peel mask और Colgate se anchahe baal kaise hataye

chehre ke baal kaise hataye

* चलिए जानते हैं की कोलगेट से चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए।

* इस पैक को बनाने के लिए एक बॉउल में एक टेबलस्पून चम्मच व्हाइट कोलगेट और दो टेबलस्पून एवरयुथ पील ऑफ मास्क लेकर अच्छी तरह मिक्स करें।

*अब इस तैयार पेस्ट को अनचाहे बालों पर लगाकर सूखने तक छोड़ दें।

* सूख जाने पर फेस मास्क को बालों की ग्रोथ के विपरीत दिशा में रिमूव करें।

* आप देखेंगे कि फेसियल हेयर भी चिपक कर बाहर निकल आए हैं और आपको दर्द भी नहीं हुआ।

* मास्क उतारने के बाद चेहरे को नॉर्मल वॉटर से वॉश करें, टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं।

मैं उम्मीद करती हूं अब आपने जान लिया है कि chehre ke baal kaise hataye, चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए  ।अगर आप सबकी थोड़ी भी मदद कर पाई  हूं तो प्लीज़ इसे social media पर शेयर करें, comment करे और well icon को जरूर presse करें ,धन्यवाद।

Leave a Comment