How to make homemade fruit mask
How to make fruit mask आजकल महिला हो या पुरुष सभी खुद को अच्छी तरह मेन्टेन रखता है और जब बात खुबसूरती की हो तो कोई पीछे नहीं रहता,आज मैं आपको बताउंगी कि फ्रूट फेस मास्क घर पर कैसे बना सकते हैं और पा सकते हैं flawless skin कयोंकि बाजार में मे मिलने वाले फलों के मास्क बहुत मंहगे होते है और त्वचा के लिए उतने सेफ नहीं होते जितने घर पर बने फलों के फेस पैक होते है।
तो आज हम जानेगे कि किस तरह घर पर ही हम फलों के फेस पैक से चेहरे को सुन्दर और गलोइग बना सकते हैं और पैसे भी बचा सकते हैं ।
Diy fruit face pack for glowing skin|घर पर ही बनायें फलों से फेस पैक और पाये flawless skin
1.सेब फ्रूट फेस मास्क|Apple face mask in hindi
सेब फ्रूट फेस मास्क को बनाने के लिये सेब को छील कर मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें अब इसमें 1/2 टी स्पून शहद मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर चेहरे और गर्दन पर लगायें सुखने पर लगभग 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें इस fruit face pack का इस्तेमाल सप्ताह (week) में दो बार तक कर सकते है इस fruit face pack for glowing skin का नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती हैं ।
2.आडू फ्रूट फेस मास्क|peach face mask in hindi
आडू का फेस पैक ड्राई स्किन के लिये बेस्ट है इस फेस पैक को बनाने के लिए आडू (peach )को छिलका उतार कर पेस्ट बना लें अब इस पोस्ट में एक चम्मच दही मिलायें और अच्छी तरह मिक्स कर चेहरे पर लगायें और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें यह fruit face pack त्वचा को मोइश्चराइज करने के साथ ही soft भी करता है इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार तक कर सकते है
3.पपीता फ्रूट फेस मास्क|papaya face mask in hindi
पपीता विटामिन ए और एन्जाइम से भरपूर होता है यह स्किन एक्सफोलिएट का करता है पपीते का फेस पैक बनाने के लिये, पपीते को मसल कर उसमें एक चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाकर कर चेहरे पर लगाने से यह dead skin हटाता है जिससे चेहरे पर कुदरती चमक आती हैं इस fruit face pack का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आता है ।
4.आम फ्रूट फेस मास्क |mango face mask in hindi
आम (mango) एन्टीऑक्सिडेन्ट से भरपूर होता है यह त्वचा को गहराई से साफ कर स्किन को गलोइग और समूथ बनता है
आम का फेस पैक बनाने के लिये आम को छिल लें अब आवश्यकता अनुसार आम के गुदे को मसल कर उसमें एक चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाकर कर स्मूथ पेस्ट बना कर चेहरे और गर्दन पर लगायें और 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें इस fruit face pack का रेग्युलर इस्तेमाल करने से चेहरे पर कुदरती निखार आता है इस फेस पैक का प्रयोग week में दो बार तक कर सकते हैं ।
5.स्ट्रॉबेरी फ्रूट फेस मास्क|strawberry face mask in hindi
4-5 स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह मसल ले अब इसमें एक चम्मच बेसन और एक टी स्पून शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर ले अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगायें लगभग 20 मिनट बाद हाथों को गीला कर गोल गोल घुमाते फेस पैक को छुड़ाए और साफ पानी से धो लें यह फ्रूट फेस पैक चेहरे पर चमक लाकर मोइश्चराइजर भी करता है इस फेस पैक को सप्ताह में एक या दो बार तक इस्तेमाल कर सकते है
I hope मेरी यह पोस्ट How to make fruit mask आप सब के लिये हेल्प फुल रही है तो प्लीज मेरी
इस पोस्ट को आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे और कुछ
पूछना हो तो मुझे कमेन्ट करे, धन्यवाद ।